जमीन के विवाद के चलते राजस्थान में मचा बवाल: छात्र नेता के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, देखें VIDEO

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश में एक बार फिर जमीन विवाद के चलते एक युव की हत्या करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित राज्य के एनएसयूआई का छात्र पदाधिकारी है। युवक के साथ मारपीट का शॉकिंग वीडियो आया सामने।

अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते पहले तो एक गुट ने एनएसयूआई के पदाधिकारी के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर फायरिंग की, जिसमें पीड़ित घायल तक हो गया। पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोस्तों के साथ बैठा था युवक, अचानक बदमाशों ने किया दनादन बरसाए डंडे

Latest Videos

दरअसल अजमेर के जवाहर की नाली निवासी राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर ही एक जनरल स्टोर की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2:00 बजे के लगभग 2 गाड़ियों में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश है। जिन्होंने फायरिंग करना शुरू किया और फिर दुकान पर आकर राजेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दी और उस पर फायरिंग भी की। एक गोली तो राजेंद्र के हाथ पर लगी। राजेंद्र के साथ बैठे दोस्तों ने उसका बचाव किया। वही फायरिंग और मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

पीड़ित के भाई ने दर्ज कराई नामजद शिकायत

जब पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से खाली गोलियों के खोल बरामद हुए। मामले में राजेंद्र के बड़े भाई मोनू ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने रमेश गुर्जर दीपक खटाना, महेश हकला, सुनील हकला, प्रदीप हकला सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि दोनों पक्षों में प्लॉट के विवाद को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला रहा था। इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने सामने भी हुए थे। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी हो कि प्रदेश में जमीन विवाद के चलते हमला करना और एक दूसरे की जान लेने का यह पहला मामला नहीं है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़े- जमीनी विवाद में कलम किया चचेरे भाई का सिर, आरोपी के दोस्तों ने मृतक के कटे सिर के साथ ली सेल्फी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें