जमीन के विवाद के चलते राजस्थान में मचा बवाल: छात्र नेता के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, देखें VIDEO

Published : Mar 18, 2023, 04:18 PM IST
crime

सार

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश में एक बार फिर जमीन विवाद के चलते एक युव की हत्या करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित राज्य के एनएसयूआई का छात्र पदाधिकारी है। युवक के साथ मारपीट का शॉकिंग वीडियो आया सामने।

अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते पहले तो एक गुट ने एनएसयूआई के पदाधिकारी के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर फायरिंग की, जिसमें पीड़ित घायल तक हो गया। पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोस्तों के साथ बैठा था युवक, अचानक बदमाशों ने किया दनादन बरसाए डंडे

दरअसल अजमेर के जवाहर की नाली निवासी राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर ही एक जनरल स्टोर की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2:00 बजे के लगभग 2 गाड़ियों में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश है। जिन्होंने फायरिंग करना शुरू किया और फिर दुकान पर आकर राजेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दी और उस पर फायरिंग भी की। एक गोली तो राजेंद्र के हाथ पर लगी। राजेंद्र के साथ बैठे दोस्तों ने उसका बचाव किया। वही फायरिंग और मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

पीड़ित के भाई ने दर्ज कराई नामजद शिकायत

जब पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से खाली गोलियों के खोल बरामद हुए। मामले में राजेंद्र के बड़े भाई मोनू ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने रमेश गुर्जर दीपक खटाना, महेश हकला, सुनील हकला, प्रदीप हकला सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि दोनों पक्षों में प्लॉट के विवाद को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला रहा था। इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आमने सामने भी हुए थे। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी हो कि प्रदेश में जमीन विवाद के चलते हमला करना और एक दूसरे की जान लेने का यह पहला मामला नहीं है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़े- जमीनी विवाद में कलम किया चचेरे भाई का सिर, आरोपी के दोस्तों ने मृतक के कटे सिर के साथ ली सेल्फी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी