राजस्थान का दशकों पुराना अश्लील फोटों का शर्मनाक मामला फिर एक बार चर्चा में, सच्ची घटना पर बनी मूवी अजमेर 92

Published : May 29, 2023, 01:37 PM IST
ajmer 92 movie

सार

राजस्थान में कई दशकों पहले स्कूली छात्राओं के अश्लील फोटो वायरल होने के बाद प्रदेश में बवाल मच गया था। इसमें पीड़ित छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था लेकिन आज तक उनको सजा नहीं मिली। इसी असली कहानी पर बनी मूवी जल्दी होगी रिलीज।

अजमेर (ajmer news). साल 1992, राजस्थान में एक के बाद एक स्कूली छात्राओं की अश्लील फोटो मार्केट में वायरल होती है। यह किसी अश्लील फिल्म की तस्वीरें नहीं बल्कि अजमेर की ही एक हाई प्रोफाइल स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की तस्वीरें थी। मार्केट में यह तस्वीरें वायरल होने के बाद स्कूल की कई छात्राओं ने सुसाइड कर लिया। जब पूरा मामला उजागर हुआ तो आरोपियों के खिलाफ 12 लड़कियों ने मामला दर्ज करवाया। लेकिन इस घटनाक्रम में आरोपी रसूखदार और ऊंचे घरानों के थे। ऐसे में 10 लड़कियों ने तो मुकदमा वापस लिया। लेकिन दो आज भी न्याय की लड़ाई लड़ रही है। जिनकी उम्र अब 50 साल से ज्यादा हो चुकी है।

अश्लील फोटो कांड में बन रही फिल्म अजमेर 92

अब राजस्थान की ऐसी अश्लील फोटो कांड पर फिल्म बनने जा रही है। जिसका नाम अजमेर फाइल्स। रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की बाजार में चर्चा होने के बाद राजस्थान में एक बार फिर 3 दशक पुराना फोटो कांड चर्चा में है। दरअसल अजमेर के खादिम परिवार के सदस्य और यूथ कांग्रेस के कई नेताओं ने साल 1992 में अजमेर की सोफिया स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उनके साथ रेप किया और फिर उनके फोटो वायरल करने के नाम पर उनकी कई साथियों को भी अपने जाल में फंसा लिया। एक के बाद एक करीब 100 लड़कियां इन आरोपियों के झांसे में आ गई। हालांकि जब फोटो वायरल हुई तो बाद में मामला भी दर्ज हुआ। पूरे मामले में करीब 16 लोगों को पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया। जिनमें से अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन कानूनी दांवपेच के चलते आज भी मामला कोर्ट में अटका हुआ है।

अजमेर 92 फिल्म के अनाउंस होने से ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

माना जा रहा है कि इससे शर्मनाक मामले में फैसला आने में अभी करीब 3 से 4 साल और लगने वाले हैं। लेकिन राजस्थान में इस फिल्म के आने के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच सकती है क्योंकि यह फिल्म कहीं ना कहीं राजस्थान में यूथ कांग्रेस से रिलेट करेगी। वही इस कांड में आरोपी अजमेर के ही कुछ नामी घरानों से थे। ऐसे में राजस्थान में इस फिल्म का विरोध भी हो सकता है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में राजस्थान के अजमेर जिले के खादिम परिवार के फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती भी है। वहीं पुलिस ने उस समय फोटो मार्केट में वायरल होने पर फोटो लैब के मालिक और कर्मचारी को भी आरोपी बनाया था। भले ही इस मामले में कोर्ट में फैसला आने में अभी समय लगे लेकिन फिर भी फिल्म बनने की चर्चा ने राजस्थान में तीन दशक पुराने फोटो कांड को ताजा कर दिया।

इसे भी पढ़ें- रानी मुखर्जी की Mrs Chatterjee Vs Norway की अब तक इतनी कमाई, दर्शकों को पसंद आ रही सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video