
Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर जिल के क्रिश्चनगंज इलाके से एक ऐसा शाकिंग मामला सामने आया है, जिसने मां जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित कर दिया। यहां एक महिला अपने प्रेमी के इश्क में इतना पत्थर दिल हो गई कि उसने अपनी ही 3 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुसिल ने इस क्रूर मां को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। हालांकि उसने बेटी के मर्डर के पीछे लव अफेयर के अलावा एक दूसरी वजह भी बताई है।
अजमेर जिले के पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के चार बजे एक महिला और पुरुष किशनगंज चौराहे पर देखे गए। जब उनसे पुलिस टीम ने बातचीत की तो वह जबाव देते हुए घबरा रहे थे, साथ ही उनको देखकर लग रहा था कि वह कुछ छिपा रहे हैं। दोनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उसकी तीन साल की बेटी गुम हो गई है। वे उसकी तलाश कर रहे हैं। जब शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि महिला की गोद में एक तीन से चार साल की बच्ची थी, जो इस वक्त उनके पास नहीं थी।
यह भी पढ़ें-Indore News : इंदौर में बारिश का ऐसा भीषण कहर, 10 मिनट में 8 साल के बच्चे की मौत
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि महिला पुरानी आनासागर चौपाटी पर गई थी, जहां उसने अपनी बच्ची को रात डेढ़ बजे बाद झील में धक्का देकर हत्या कर दी। महिला ने झील में बच्ची को फेंकने से पहले उसे गोद में सुलाया और फिर सीने से लगाया। इसके बाद झील में गिरा दिया। पुलिस के सवाल पर दोनों बार-बार बयान बदल रहे थे, जिससे उन पर शक और गहरा गया। पुलिस मौके पर जाकर देखा तो मासूम का शव तैरते हुए आनासागर झील के ऊपर आ चुका था।
सख्ती से पूछताछ के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया। जांच में पता चला कि उसका नाम अंजलि उर्फ प्रिया सिंह है। मूलरूप से यूपी बनारस के सकुलपुरा की रहने वाली है। वो प्रेमी अकलेश गुप्ता के साथ दातानगर में लिविंग में रहती थी। अकलेश की मोहब्बत में वो इस कदर पागल हो गई कि उसने अपनी ही बच्ची को मार डाला। प्रेमी की खातिरअंजलि ने अपने पति को छोड़ रखा है और अब वह बेटी से पीछा छुड़ाना चाहती थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, बच्ची को पालने में परेशानी हो रही थी, इसलिए उसको मार डाला।
यह भी पढ़ें-Jaipur News : एक घटना और रो पड़ा पूरा गांव, चिता पर थे 2 जवान बेटे और एक पिता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।