राजस्थान में दो दुल्हन की शादी के दौरान बवाल मच गया। लड़कियां छेड़ने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लट्ठ चले, कुछ ने तलवारें भी निकाल लीं। ऐसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से 5 की जान जोखिम में हैं।
अलवर. हर कोई चाहत है कि शादी ब्याह का कार्यक्रम शांति से निपट जाए। लेकिन राजस्थान में दो दुल्हनों की शादी में ऐसा बवाल मचा कि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 5 लोग तो जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। शादी में पड़े विघ्न के कारण हर कोई परेशान है।
दो दुल्हनों की बारात में बवाल
राजस्थान के अलवर जिले का मामला है। अलवर के खैरथल कस्बे में कल रात आई दो दुल्हनों की बारात में इतना बवाल मचा कि दुल्हन पक्ष के पंद्रह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच सीरियस चल रहे हैं। शादी के बाद हुए इस बवाल के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। मामला खैरथल के तातरपुर थाना इलाके का है।
लड़कियों से मांगे मोबाइल नंबर
पुलिस ने बताया कि तातरपुर चौराहे के नजदीक शादी समारोह जारी था। देर रात बारात आ चुकी थी। एक साथ दो बहनों की शादी हो रही थी। शादी में दुल्हन पक्ष के कुछ लड़कों ने दूल्हा पक्ष की कुछ लड़कियों को छेड़ दिया और उनसे फोन नंबर मांगने लगे। इस पर दुल्हनों के मौसा गिरधारी लाल ने लड़कों को समझाया और कहा कि इस तरह से किसी मेहमान को परेशान करना अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला
शादी में चलीं तलवारें
इसके बाद दुल्हनों का दूर के रिश्ते में भाई लगने वाला युवक वहां से चला गया और रात को कुछ गुंडे ले आया। गुंडे लाने के बाद उसने गिरधारी लाल और उनके परिवार पर हमला बोल दिया। दुल्हन पक्ष के जो भी लोग बचाने आए सभी को डंडों , लात - घूसों से पीटा और कुछ पर तलवारें चला दीं। जब तक झगड़ा शांत हुआ तक तक पंद्रह लोग जख्मी हो चुके थे। उनमें गिरधारी लाल, रामदयाल समेत पांच की हालत गंभीर है। दस अन्य का भी उपचार जारी हैं.
यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ