मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, राजस्थान से पकड़ा गया होर्डिंग केस के मुख्य आरोपी, जानें सबकुछ

Published : May 17, 2024, 10:39 AM ISTUpdated : May 17, 2024, 10:40 AM IST
Mumbai

सार

हाल ही में मुंबई में तेज आंधी के दौरान एक बड़ा होर्डिंग गिरा था। इस होर्डिंग के गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 74 लोग घायल हो गए थे।

राजस्थान न्यूज। हाल ही में मुंबई में तेज आंधी के दौरान एक बड़ा होर्डिंग गिरा था। इस होर्डिंग के गिरने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 74 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने होर्डिंग के मालिक के खिलाफ जांच शुरू की थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार काम कर रही थी। इस बीच पुलिस ने इस मामले में होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन कंपनी इगो मीडिया लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि हादसे के बाद भावेश भिंडे उदयपुर आ गया था। वो यहां एक होटल में रुका हुआ था। इसके बारे में मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला और वो टीम के साथ उदयपुर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई में हुई घटना के बाद आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से लगातार कंपनी मालिक फरार था।

मलबे की ढेर में से निकली 73 गाड़ियां

आपको बता दे कि मुंबई में हुई घटना के बाद आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से लगातार कंपनी मालिक फरार था। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें 16 लोगों की मौत तो हुई ही। इसके साथ-साथ ही करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ। वहीं हादसे के बाद मलबे को साफ करने में 4 दिन का लंबा वक्त लगा, जिस दौरान लगभग 73 गाड़ियां मलबे की ढेर में से बाहर निकली।

ये भी पढ़ें: पिता की शक्ल में दरिंदा, 9 साल की बेटी की चोटी पकड़ दीवार पर दे मारा सिर, गर्दन मरोड़ कर उतारा मौत के घाट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी