सड़कों पर इतने गड्ढे की बस में ही हो गई डिलिवरी, महिला ने दिया बेटे को जन्म

राजस्थान में अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर एक चलती बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला अस्पताल जा रही थी, लेकिन बारिश के कारण खराब सड़कों की वजह से उसे बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

Baby born in moving bus in Rajasthan। राजस्थान के अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर छठी मिल के पास एक हैरान करने वाली घटना घटी। जब राजस्थान लोक परिवहन बस में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। संगीता नाम की पीड़ित औरत भरतपुर की रहने वाली हैं और भिवाड़ी में एक कंपनी में काम करती हैं। वो अपने प्रसव के लिए अलवर आ रही थीं। लेकिन हाल के महीनों में राजस्थान में हुए भारी बारिश के चलते सड़कों पर इतने गड्ढे बन चुके हैं कि बस काफी ज्यादा हिलने-डुलने लगी। इसकी वजह से महिला को अस्पताल पहुंचने से पहले जोरदार प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और आखिर में बस के अंदर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

बता दें कि संगीता का प्रेगनेंसी टाइम पास था। इसलिए उसने डॉक्टर से सलाह लेने के लिए टपूकड़ा के अस्पताल में जा कर इलाज कराया था। हालांकि, वहां उचित उपचार नहीं मिलने पर संगीता और उनके परिवार ने अलवर जाने का फैसला लिया। लेकिन अलवर पहुंचने से 15 किलोमीटर पहले छठी मिल के पास अचानक संगीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

Latest Videos

बस चालक ने महिला के प्रसव पीड़ा देख रोकी गाड़ी

महिला के प्रसव पीड़ा शुरू होता देख बस चालक ने तत्काल गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही संगीता ने बस में ही एक बेटे को जन्म दिया। इन हालात को देखते हुए बस के अन्य यात्री और ड्राइवर ने महिला की सहायता की। कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी आ गया। इसके बाद स्टाफ ने महिला और उसके नवजात बच्चे को स्ट्रेचर पर लिटाया और गाड़ी के अंदर ही आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।

बच्चा और मां बिलकुल स्वस्थ

संगीता और उनका बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। गनीमत रही की मां और नवजात को कुछ नहीं हुआ। पूरे प्रकरण के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान CM भजनलाल का बड़ा कदम, महिलाओं को इस क्षेत्र में देंगे 33 फीसदी आरक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts