पत्नी से पंगा पड़ा महंगा: महिला ने ऐसा सबक सिखाया कि हाथ जोड़ता रहा कारोबारी पति

बांसवाड़ा के खमेरा क्षेत्र में एक व्यापारी ने खुद का अपहरण कर अपनी पत्नी से 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर उसे भोपाल में एक होटल से बरामद किया। मामले की गहन जांच जारी है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 2, 2024 6:46 AM IST

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने जिसके लिए खुद का अपहरण कर एक झूठी कहानी रची, उसी के चक्रव्यूह में वह फंस गया। व्यापारी ने अपने अपहरण की सूचना देकर अपनी ही पत्नी से 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। यह मामला तब सामने आया जब व्यापारी जितेंद्र जैन की पत्नी वर्षा जैन ने 28 सितंबर को थाने में उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति का किसी ने अपहरण कर लिया है और फिरौती के तौर पर 1 लाख रुपए मांगे गए हैं।

पत्नी से कहा कि जंगल में बंधक है, पुलिस पहुंची तो होटल में मिला

Latest Videos

व्यापारी जितेंद्र जैन ने अपनी पत्नी वर्षा जैन को फोन पर जानकारी दी कि उसे जंगल में बंधक बना लिया गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जितेंद्र जैन के मोबाइल नंबर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया। उसके मोबाइल की लोकेशन भोपाल, मध्य प्रदेश में मिली तो वहां के लिए एक पुलिस टीम रवाना हो गई। पुलिस की तेज कार्रवाई के चलते जब टीम भोपाल पहुंची, तो पता चला कि व्यापारी होटल में आराम कर रहा था।

अपहरण की साजिश रचने के पीछे बताई ये वजह

जितेंद्र जैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर खमेरा थाने लाई और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि उसकी किराना की दुकान है और उसने आस-पास के लोगों से काफी पैसे उधार लिए हुए हैं। लोग अपने पैसे मांग रहे हैं। उधारी चुकता न कर पाने की वजह से वह परेशान था। उसी से मुक्ति पाने के लिए उसने खुद के अपहरण की यह साजिश रची।

पुलिस अभी भी इस प्रकरण की संगीनता से जांच में जुटी

जितेंद्र ने बताया कि उसने अपनी बाइक को सादड़ी गांव में छोड़कर बस से प्रतापगढ़ होते हुए भोपाल पहुंचा। पुलिस अब इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है। यह भी सामने आया कि वह अपनी पत्नी से पैसा मांग रहा था, लेकिन पत्नी ने पैसा देने से इंकार कर दिया था। उसके बाद पति ने ये सारी साजिश रची, लेकिन फंस गया। अब सवाल ये उठता है कि क्या इस साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल थी ओर अगर नहीं शामिल थी तो फिर कर्जदार कारोबारी जितेंद्र जैन ने पत्नी वर्षा जैन से 1 लाख रुपए क्यों मांगे। क्या वर्षा जैन के पास पैसे थे, जिन्हें वह निकलवाना चाहता था।

 

ये भी पढ़ें...

गजब! पिता के रिटायरमेंट आदेश पर IAS टॉपर बेटे ने किया साइन, जानें वजह

बीकानेर में खौफनाक वारदात: घर में मिली दंपत्ति और बेटी की लाश, बेटा गंभीर

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई