भरतपुर के नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने वाले केस में बड़ी खबरः हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों पर कसा शिकंजा

करीब दो महीने पहले राजस्थान के भरतपुर शहर के रहने वाले जुनैद और नासिर के जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया है। हालांकि जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। अब तक हुए तीन अरेस्ट।

भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी मोनू और गोगी को अरेस्ट कर लिया है। दोनो के पास से कुछ हथियार मिलने की भी बात सामने आ रही है, हांलाकि इसका खुलासा भरतपुर पुलिस ने नहीं किया है। भरतपुर पुलिस इस मामले को लेकर आज दोपहर बाद प्रेस वार्ता कर जानकारी शेयर करने वाली है। दोनो को हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। दोनो पर पांच पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकि बचे हुए पांच को अभी तक पकडा नहीं जा सका है। उन पर भी पांच पांच हजार का इनाम है। इस केस का सबसे बड़ा आरोपी मोनू मानेसर भी फरार चल रहा है।

दो लोगों की जली हुई लाश हुई थी बरामद

Latest Videos

नासिर और जुनैद भरतपुर के घाटमिका इलाके के रहने वाले थे। नासिर और जुनैद दोनो ड्राइवर थे। जुनैद पर गौ तस्करी के पांच केस दर्ज थे। पिछले दिनों उनकी लाश हरियाणा राज्य के भिवानी इलाके में एक जंगल से बरामद हुई थी। उनकी लाश एक जली हुई बोलेरो में मिली थी और पूरी तरह से कंकाल हो गई थी। जांच पड़ताल में सामने आया था कि हरियाणा के गौरक्षक और बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर और उसके साथियों ने दोनो को जलाकर मार दिया।

नासिर और जुनैद के परिवार को 25 25 लाख दे चुकी राजस्थान सरकार

इस घटना के बाद माहौल बिगड़ा। परिजनों ने भरतपुर में दोनो की लाशें रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुद्दा नेशनल होता चला गया तो सरकार ने दोनो परिवारों को 25 25 लाख रुपए की सहायता दी। इस केस में एक आरोपी को पहले पकडा गया था और अब उससे पूछताछ के बाद मोनू और गोगी नाम के दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है। बाकि लोग फरार है। मोनू मानेसर मुख्य आरोपी है, उसका खुदका यू ट्यूब चेनल है और हजारों समर्थक भी हैं।

इसे भी पढ़े- गौ तस्कर जुनैद-नासिर केस: राजस्थान पुलिस पर उठते सवालों के बीच गहलोत और खट्टर के बीच हुई बातचीत, जानिए पूरी डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट