राजस्थान में बदमाशों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि वह दिनदहाड़े मर्डर कर दे रहे हैं। अब भरतपुर से जो मामला सामने आया है, वह शॉकिंग है। यहां अपराधियों के हौंसले इतने कि उन्होंने पुलिस से हथियार छीनकर गोलीबारी की।
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात पुलिस ने एक फायरिंग के मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस इन आरोपियों को थाने पर लेकर आ रही थी। लेकिन थाने पर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश की। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरंत उनसे हथियार छीनने की कोशिश की। ऐसे में गोलियां चली और चार बदमाश घायल हो गए।
जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। जिसका फिलहाल इलाज जारी है। इसके अलावा हमले में अन्य एक युवक युवती के भी गोलियां लगी थी। पुलिस इसी मामले में मुख्य आरोपी विनोद पथेना, चंद्रशेखर, परमवीर और भीम सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार कर भरतपुर लेकर आ रही थी। इसी दौरान उद्योग नगर थाने से पहले गाड़ी में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने और वहां से भागने लगे। इसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ।
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
बताया जा रहा है कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी भी पुलिस अधिकारी को गोली लगने की बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोटें आई है क्योंकि बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जैसा घटनाक्रम हुआ था। घटना सुबह करीब 4:00 बजे बाद की है। फिलहाल अभी भी हॉस्पिटल में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आईजी खुद मौके पर पहुंचे हैं।