राजस्थान में अपराध की सारी हदें पार: बदमाशों ने पुलिस छीने हथियार, दनादन करते रहे फायरिंग

राजस्थान में बदमाशों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि वह दिनदहाड़े मर्डर  कर दे रहे हैं। अब भरतपुर से जो मामला सामने आया है, वह शॉकिंग है। यहां अपराधियों के हौंसले इतने कि उन्होंने पुलिस से हथियार छीनकर गोलीबारी की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 26, 2023 9:04 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात पुलिस ने एक फायरिंग के मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस इन आरोपियों को थाने पर लेकर आ रही थी। लेकिन थाने पर पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश की। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरंत उनसे हथियार छीनने की कोशिश की। ऐसे में गोलियां चली और चार बदमाश घायल हो गए।

जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी

Latest Videos

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर जिम से बाहर निकलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। जिसका फिलहाल इलाज जारी है। इसके अलावा हमले में अन्य एक युवक युवती के भी गोलियां लगी थी। पुलिस इसी मामले में मुख्य आरोपी विनोद पथेना, चंद्रशेखर, परमवीर और भीम सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार कर भरतपुर लेकर आ रही थी। इसी दौरान उद्योग नगर थाने से पहले गाड़ी में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने और वहां से भागने लगे। इसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

बताया जा रहा है कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी भी पुलिस अधिकारी को गोली लगने की बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोटें आई है क्योंकि बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जैसा घटनाक्रम हुआ था। घटना सुबह करीब 4:00 बजे बाद की है। फिलहाल अभी भी हॉस्पिटल में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आईजी खुद मौके पर पहुंचे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया