राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की शाम भरतपुर शहर में पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा- मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में गहलोत को ट्रेलर दिखा दो 24 में खुद ब खुद बन जाएगी सरकार।
भरतपुर (bharatpur news). केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता अमित शाह आज राजस्थान के भरतपुर जिले में पहुंचे। भरतपुर में उन्होंने बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन में अपने विचार रखें । उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की जमकर खिंचाई की। कानून व्यवस्था पर कटाक्ष किए और राजस्थान को 3डी सरकार की उपाधि दे दी।
राजस्थान की मौजूदा हालात पर ली चुटकी
3डी में पहला डी दंगे , दूसरा डी महिलाओं के साथ अत्याचार और तीसरा भी दलितों पर अत्याचार का बताया गया। उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी, जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए। महा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत का विवाद जनता देख रही है। एक कुर्सी से उतरना नहीं चाहता , दूसरा भी कुर्सी पर बैठना चाहता है ।
नहीं लगेगा पायलट का नंबर
शाह ने पायलट का नाम लेकर कहा कि पायलट कोई भी बहाना करके धरने पर बैठ जाएं मगर आपका नंबर कभी नहीं लगेगा, क्योंकि कांग्रेस के खजाने भरने में आपका कंट्रीब्यूशन बेहद कम है । शाह ने मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ललकारा और कहा कि अशोक गहलोत आप कान खोल कर सुन लो साल 2024 में राजस्थान की 25 की 25 सीटें भाजपा के खातों में होगी। शाह ने अपने भाषण में कहा कि 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्रेलर दिखाना है तो 2024 में अपने आप नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन जाएंगे ।
पेपर लीक को लेकर भी घेरा
शाह ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए और कहा कि गहलोत सरकार तुष्टीकरण करने में नंबर वन है। उन्होंने यहां तक कहा कि राजस्थान में कभी भी चुनाव करवा लिए जाएं, अब यह तय है की सरकार भाजपा की ही बनेगी। उन्होंने राजस्थान में पेपर लीक मामलों में भी सरकार को घेरा। अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिए । उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही राहुल बाबा देशभर में पैदल चलकर लौटे हैं , उन्होंने अच्छा किया कि वह पैदल चले हैं , लेकिन इतनी बड़ी यात्रा करने के बाद भी कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस का सफाया हो गया ।
उल्लेखनीय है कि इस महा सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह , कैलाश चौधरी , अर्जुन राम मेघवाल , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत चुनिंदा मंत्री और नेता मंच पर मौजूद रहे । अमित शाह ने अपने भाषण में भरतपुर संभाग के सभी देवी देवताओं और महाराजा सूरजमल को प्रणाम किया । महाराजा सूरजमल के लिए कहा कि राजा साहब ने ऐसा किला बनवाया जिसे मुगल कभी भी नहीं भेद सके।
इसे भी पढ़े- बीजेपी का मिशन राजस्थान: अमित शाह आ रहे भरतपुर, कमजोर सीटों को जीतने की है तगड़ी सीक्रेट प्लानिंग