
भरतपुर. घर का कचरा फेंकने के लिए हम हमेशा कूड़ेदान की तरफ जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही कूड़ेदान खुद आपके पास चलकर आए। ऐसा हकीकत में हुआ है। भरतपुर की छात्राओं ने ऐसा कमाल करके दिखाया है। जिन्होंने केवल 1 हजार रुपए की लागत से ऐसा कूड़ेदान तैयार किया है जो एक इशारे पर कचरा उठाने खुद आएगा।
15 दिन में तैयार हुआ आधुनिक कूड़ादान
इसे महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की थर्ड ईयर की स्टूडेंट पूजा और पायल ने तैयार किया है। इसे तैयार करने में करीब 15 दिन का समय लगा। इसका सबसे बड़ा फायदा दिव्यांगों और बुजुर्गों को होगा। क्योंकि उनके एक इशारे पर यह कूड़ेदान उनकी तरफ आ जाएगा और वह लोग इसमें कचरा डाल देंगे।
सेंसर के माध्यम से करता है काम
कॉलेज के प्रवक्ता उपेंद्र के अनुसार पीवीसी पाइप से इसका फ्रेम तैयार किया गया और इसमें अल्ट्रासोनिक सेंसर लगाया गया है। इसके साथ ही इसे ब्लूटूथ के जरिए जोड़ा जाएगा जिससे कि हमारे एक इशारे पर यह खुद ही चलकर हमारे पास आएगा। इसमें एक सर्वो मोटर भी लगाई गई है जो डस्टबिन को अलग-अलग दिशा में घूमने और मूव करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी ये घटना, भाई ने 8 साल की बहन के साथ गली में कर दिया कांड
प्रदर्शनी में भेजेंगे मॉडल
कॉलेज स्टाफ का कहना है कि वह इसे और बेहतर तरीके से तैयार करके अन्य प्रदर्शनी में भी भेजेंगे। यदि यह मॉडल सक्सेज रहता है तो इसके लिए फंड जुटाकर और कई मॉडल तैयार करेंगे। जिससे कि ऐसे मॉडल भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भी दिए जा सके
यह भी पढ़ें : बजरी नीलामी को मिली मंजूरी अब रोजगार भी मिलेगा खजाने में बरसेगा पैसा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।