भीलवाड़ा. राजस्थान में एक कार से मिले करोड़ों के नोटों को लेकर विवाद की स्थिति खड़ी हो गई है। पुलिस ने गुजरात के नंबर प्लेट वाली कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपए जब्त करने का दावा किया था। पुलिस के अनुसार, यह रकम हवाला की थी। उधर, जिस कंपनी के ये पैसे थे, उसने कहा कि रकम 6 करोड़ 85 लाख थी। यानी 10 लाख रुपए का हेरफेर हुआ है। यह केस बुधवार दोपहर का भीलवाड़ा जिले में सामने आया था। प्रताप नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुर रोड पर कार को पकड़ा था। कार की तलाशी में एक कट्टे के बंडल में 2 हजार और 500 के नोटों की गडि्डयां मिलीं। पुलिस ने इस मामले में गुजरात के रहने वाले राहुल चावड़ा और जयदीप चावड़ा को पकड़ा था।