राजस्थान में नकली देसी घी का भंडाफोड़, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

Published : May 17, 2024, 04:09 PM ISTUpdated : May 17, 2024, 05:49 PM IST
Rajasthan Fake ghee

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी खबर आई है। राजस्थान में नकली घी का भंडाफोड़ हुआ। यहां आज शुक्रवार (17 मई) को स्वास्थ्य विभाग और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी खबर आई है। राजस्थान में नकली घी का भंडाफोड़ हुआ। यहां आज शुक्रवार (17 मई) को स्वास्थ्य विभाग और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में छापेमारी की गई और पूरी की पूरी फैक्ट्री ही सील कर दी गई है।फैक्ट्री में 13500 लीटर से भी ज्यादा नकली देसी घी रखा हुआ था, जिसे सरस के नाम से बेचा जाता था। बता दें कि सरस घी राजस्थान में सबसे बड़ा ब्रांड है। इसी के नाम से यह नकली घी बेचा जा रहा था।

फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है।‌ डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

600 रुपए किलो की घी 350 में

फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है।‌ डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है। राजस्थान में जो सरस घी बेचा जाता है, वह करीब 600 रुपए किलो की पैकिंग में बेचा जाता है। लेकिन गुजरात से आया हुआ नकली सरस घी जिसे असली बताकर बेचा जा रहा था , उसकी कीमत 350 रुपए ली जा रही थी।

ये भी पढ़ें: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, राजस्थान से पकड़ा गया होर्डिंग केस के मुख्य आरोपी, जानें सबकुछ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर