शादी के 12 साल बाद अलग हो गए पति पत्नी, 10 दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता

Published : May 17, 2024, 01:09 PM IST
 Divorce

सार

राजस्थान में एक पति पत्नी का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से कोर्ट के समक्ष तलाक ले लिया है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में फैमिली कोर्ट ने तलाक के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 12 साल पुरानी शादी का 10 दिन में तलाक मंजूर होने का फैसला सुनाया है।

पति पत्नी ने तलाक के लिए दी थी अर्जी

मामले में वकील सुनील और गौरव का कहना है कि तलाक की डिक्री होने पर एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले पति को अपनी पत्नी और बेटी के भरण पोषण के लिए 3 करोड़ की राशि देनी होगी। इसमें से 2 करोड रुपए पत्नी और एक करोड रुपए बेटी को दिए जाएंगे। आपको बता दे कि पति.पत्नी ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट में तलाक लेने के लिए एप्लीकेशन दायर की थी।

12 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार पति पत्नी की शादी 2 अप्रैल 2010 को हुई। इसके बाद इन्हें एक बेटी भी हुई लेकिन शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार मतभेद चला आ रहा था। दोनों 2022 के बाद अलग अलग ही रहे। लंबे समय से अलग रहने के बाद पति पत्नी ने हमेशा हमेशा के लिए अलग रहने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला

प्राइवेट कंपनी में काम करता है पति

अधिवक्ता सुनील शर्मा व गौरव सिंघल ने बताया कि तलाक की डिक्री होने पर निजी कंपनी में कार्यरत पति ने अपनी पत्नी व बेटी को भी भरण-पोषण के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि दी है। जिसमें से 2 करोड़ रुपए पत्नी और 1 करोड़ रुपए बेटी को दिए हैं। दोनों ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर