शादी के 12 साल बाद अलग हो गए पति पत्नी, 10 दिन में टूट गया सात जन्मों का रिश्ता

राजस्थान में एक पति पत्नी का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से कोर्ट के समक्ष तलाक ले लिया है।

subodh kumar | Published : May 17, 2024 7:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में फैमिली कोर्ट ने तलाक के मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 12 साल पुरानी शादी का 10 दिन में तलाक मंजूर होने का फैसला सुनाया है।

पति पत्नी ने तलाक के लिए दी थी अर्जी

Latest Videos

मामले में वकील सुनील और गौरव का कहना है कि तलाक की डिक्री होने पर एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले पति को अपनी पत्नी और बेटी के भरण पोषण के लिए 3 करोड़ की राशि देनी होगी। इसमें से 2 करोड रुपए पत्नी और एक करोड रुपए बेटी को दिए जाएंगे। आपको बता दे कि पति.पत्नी ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट में तलाक लेने के लिए एप्लीकेशन दायर की थी।

12 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार पति पत्नी की शादी 2 अप्रैल 2010 को हुई। इसके बाद इन्हें एक बेटी भी हुई लेकिन शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार मतभेद चला आ रहा था। दोनों 2022 के बाद अलग अलग ही रहे। लंबे समय से अलग रहने के बाद पति पत्नी ने हमेशा हमेशा के लिए अलग रहने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला

प्राइवेट कंपनी में काम करता है पति

अधिवक्ता सुनील शर्मा व गौरव सिंघल ने बताया कि तलाक की डिक्री होने पर निजी कंपनी में कार्यरत पति ने अपनी पत्नी व बेटी को भी भरण-पोषण के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि दी है। जिसमें से 2 करोड़ रुपए पत्नी और 1 करोड़ रुपए बेटी को दिए हैं। दोनों ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'