बसपा ने एक माह पहले ही दिया था प्रत्याशी को टिकट, फिर क्या हुआ जो कैंसिल कर दिया

राजस्थान में बसपा से टिकट पा चुके प्रत्याशी का नाम पार्टी ने फिर से कैंसिल कर दिया है। दरअसल बसपा से टिकट मिलने के बाद भी कैंडिडेट कांग्रेस से टिकट पाने के प्रय़ास में जुटा था। ऐसे में भनक लगते ही पार्टी ने प्रत्याशी का टिकट ही कैंसिल कर दिया। 

 

Yatish Srivastava | Published : Oct 31, 2023 10:40 AM IST

अलवर। राजस्थान में दोनों बड़ी पार्टियों ने अभी तक उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी नहीं की है। अभी केंद्रीय नेतृत्व टिकटों पर माथा पच्ची कर ही रहा है, लेकिन इस बीच एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल एक नेताजी को नेशनल पार्टी ने विधायकी का  टिकट दे दिया वो भी करीब एक महीने पहले, लेकिन इतने से भी उनका मन नहीं भरा। बताया जा रहा है कि वह दूसरी पार्टी से टिकट हासिल करने के जुगाड़ में लगे थे। इसकी सूचना जब पहली पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्होंने इनका टिकट ही काट दिया। अब वह दोनों जगह से चले गए हैं। 

बसपा ने तिजारा सीट से दिया था टिकट
जिले की तिजारा सीट से मायावती की बसपा ने करीब एक महीने पहले पार्टी के ही एक पुराने नेता इमरान को टिकट दिया। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ही मायावती तक इमरान की बात पहुंचाई थी और उसके बाद ही उनका नाम फाइनल हुई था। करीब एक महीने पहले ही पार्टी ने उनको टिकट दे दिया ताकि वे अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें। चुनाव प्रचार भी समय से शुरू कर सकें।

पढ़ें राजस्थान कांग्रेस ने जारी की खास लिस्ट, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी

कांग्रेस से भी टिकट लेने के जुगाड़ में थे ये प्रत्याशी
इमरान ने कुछ दिन प्रचार भी किया। इस बीच भाजपा ने भी तिजारा सीट से सांसद बालकनाथ को टिकट दे दिया। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इमरान ने कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने की जुगत लगानी शुरू कर दी। इस बीच यह सूचना प्रदेश अध्यक्ष तक जा पहुंची और मामला बिगड़ गया। अब हालात ये हो गए कि देर रात बसपा ने इमरान का टिकट काट दिया। फिलहाल अब न यह बसपा के प्रत्याशी रह गए और कांग्रेस में भी अभी तक बात नहीं बनी है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!