OMG: जलती होलिका में से प्रहलाद को बचाने आग में कूदा शख्स, उसके बाद जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर गया

Published : Mar 17, 2023, 05:44 PM IST
died

सार

राजस्थान से हैरान करने वाली खबरे सामने आई है। यहां आज के दिन दो युवको की जान चली गई। हैरानी की बात यह है कि दोनो की मौत जलने से हुई है। इन दोनों का 70 फीसदी से ज्यादा झुलसने के चलते इलाज चल रहा था, जहां दोनों जिंदगी की जंग हार गए।

 

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से खबर है। चित्तौड़गढ़ में आज दो युवकों की मौत हो गई । दोनों की जलने से मौत हुई है । एक युवक की उम्र 26 साल है दूसरे की करीब 45 साल है। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।

पहला मामला- प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई आग

कोतवाली पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा जिले का भानु प्रताप 26 फरवरी को कोतवाली इलाके में आया था। थाना इलाके में एक घर के सामने उसने पेट्रोल की पूरी बोतल अपने सर पर उड़ेल ली और उसके बाद खुद को आग लगा ली। आसपास रहने वाले लोगों को भानु प्रताप की चीख-पुकार सुनाई दी , तब जाकर पुलिस को इसकी सूचना मिली । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कंबल डालकर आग को काबू किया और बाद में उसे चित्तौड़गढ़ जिले के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से करीब 70 फ़ीसदी झुलस जाने के कारण उसे उदयपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन आज सवेरे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग के चलते हुआ। भानु प्रताप किसी व्यक्ति पर परेशान करने का भी आरोप लगा रहा था। काफी ज्यादा झुलस जाने के कारण वह सही तरीके से पर्चा बयान भी नहीं दे सका था।

दूसरा मामला- होलिका दहन के दिन जलती आग में कूदा, बुरी तरह से झुलसा

उधर चित्तौड़गढ़ जिले की ही कपासन थाना इलाके में रहने वाले 45 साल के बालूराम की भी जलने से मौत हो गई । दरअसल 6 मार्च को होलिका दहन की शाम को गांव में होलिका दहन चल रहा था। रीत रिवाज के अनुसार होलिका दहन के बीच खड़े हुए डंडे को भक्त प्रहलाद मानकर उसे होलिका से बाहर निकालना था ,ताकि वह जल नहीं जाए । लेकिन कई कोशिश करने के बाद भी ग्रामीण प्रहलाद स्वरूप डंडे को बाहर नहीं निकाल सके। इसी दौरान बालूराम तेजी से वहां आया और जलती होलिका में कूद गया। वह प्रहलाद बने डंडे से चिपक गया और उसे खींचने लगा। उसे लगा कि वह तुरंत बाहर निकल आएगा , लेकिन वह जलती होलिका में गिर गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गया था।

इलाज के दौरान गई जान, परिवार के भूखों मरने की आई नौबत

बुरी तरह झुलसने के बाद उसका 6 मार्च से अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज तक इलाज चलता रहा पर आज दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिवार में तीन बेटियां हैं जिनकी शादी करनी है। बालूराम मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता था। लेकिन अब परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है।

इसे भी पढ़े- हॉरर फिल्म से प्रभावित होकर युवक ने खुद को लगाई आग, मोक्ष की चाह में मिली मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी