जयपुर में टिकट के लिए कांग्रेसियों में फिर चले लात-घूंसे, ऑब्जर्वर के सामने एक-दूसरे को धो डाला

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी टिकट के लिए आवेदन करने के कार्यक्रम में आपस में ही भिड़ गए। दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई।

जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर उन नेताओं के बारे में पड़ताल कर रही है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में आए दिन कार्यकर्ता आपस में भिड़ जा रहे हैं। पिछले 10 दिन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच 7 बार लात घूंसे चल चुके हैं। आज जयपुर में भी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही हुआ।

कांग्रेस ऑब्जर्वर के सामने हंगामा
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ऑब्जर्वर और वरिष्ठ नेता मोना तिवारी पहुंचीं। वहां पर ब्लॉक कार्यालय में जब अपने बायोडाटा देने के लिए नेता इकट्ठे हुए तो इन नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जानकारी पर पुलिस पहुंची फिर स्थिति नियंत्रण में आई। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता मोना तिवारी ने भी नेताओं को चेतावनी दी तो वे शांत हुए।

Latest Videos

पढ़ें 'सीएम गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद'...कांग्रेस विधायक कुंदनपुरा ने आखिर क्यों लगाए ये पोस्टर

रफीक खान और स्थानीय नेता के गुट में मारपीट
बताया जा रहा है कि इनमें से एक गुट वर्तमान कांग्रेस विधायक रफीक खान का था और दूसरा गुट कांग्रेस के ही स्थानीय नेताओं का था जो आने वाले चुनाव में टिकट लेकर चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है। मोना तिवारी के सामने ही नारेबाजी शुरू हो गई और हंगामा बढ़ता ही चला गया। दोनों पक्ष से जमकर धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चले।

पढ़ें जोधपुर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाई आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

21 अगस्त से लिया जा रहा था संभावित प्रत्याशियों से बायोडाटा
कांग्रेस ने पिछले महीने 21 अगस्त से अलग-अलग जिलों में विधानसभा सीटों पर नेताओं के बायोडाटा लेना शुरू किया है। जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर बायोडाटा लेने के बाद उन नेताओं से बातचीत करने के लिए कांग्रेस अपने ऑब्जर्वर भेज रही है।‌ इन ऑब्जर्वर को पांच टिकट फाइनल करने के लिए कहा गया है। इन पांच टिकट को कांग्रेस पार्टी अलग कमान के पास भेजेगा और उनमें से एक को फाइनल किया जाएगा। लगभग इसी तर्ज पर भाजपा भी काम कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024