जयपुर में टिकट के लिए कांग्रेसियों में फिर चले लात-घूंसे, ऑब्जर्वर के सामने एक-दूसरे को धो डाला

Published : Sep 04, 2023, 06:15 PM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 06:20 PM IST
congres fight

सार

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी टिकट के लिए आवेदन करने के कार्यक्रम में आपस में ही भिड़ गए। दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई।

जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर उन नेताओं के बारे में पड़ताल कर रही है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में आए दिन कार्यकर्ता आपस में भिड़ जा रहे हैं। पिछले 10 दिन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच 7 बार लात घूंसे चल चुके हैं। आज जयपुर में भी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही हुआ।

कांग्रेस ऑब्जर्वर के सामने हंगामा
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ऑब्जर्वर और वरिष्ठ नेता मोना तिवारी पहुंचीं। वहां पर ब्लॉक कार्यालय में जब अपने बायोडाटा देने के लिए नेता इकट्ठे हुए तो इन नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जानकारी पर पुलिस पहुंची फिर स्थिति नियंत्रण में आई। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता मोना तिवारी ने भी नेताओं को चेतावनी दी तो वे शांत हुए।

पढ़ें 'सीएम गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद'...कांग्रेस विधायक कुंदनपुरा ने आखिर क्यों लगाए ये पोस्टर

रफीक खान और स्थानीय नेता के गुट में मारपीट
बताया जा रहा है कि इनमें से एक गुट वर्तमान कांग्रेस विधायक रफीक खान का था और दूसरा गुट कांग्रेस के ही स्थानीय नेताओं का था जो आने वाले चुनाव में टिकट लेकर चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है। मोना तिवारी के सामने ही नारेबाजी शुरू हो गई और हंगामा बढ़ता ही चला गया। दोनों पक्ष से जमकर धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चले।

पढ़ें जोधपुर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाई आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

21 अगस्त से लिया जा रहा था संभावित प्रत्याशियों से बायोडाटा
कांग्रेस ने पिछले महीने 21 अगस्त से अलग-अलग जिलों में विधानसभा सीटों पर नेताओं के बायोडाटा लेना शुरू किया है। जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर बायोडाटा लेने के बाद उन नेताओं से बातचीत करने के लिए कांग्रेस अपने ऑब्जर्वर भेज रही है।‌ इन ऑब्जर्वर को पांच टिकट फाइनल करने के लिए कहा गया है। इन पांच टिकट को कांग्रेस पार्टी अलग कमान के पास भेजेगा और उनमें से एक को फाइनल किया जाएगा। लगभग इसी तर्ज पर भाजपा भी काम कर रही है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची