भीलवाड़ा में कपड़ा कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी, दामाद के घर पार्टी में गया था परिवार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बीच शहर स्थित कॉलोनी में चोरों ने एक कपड़ा कारोबारी के घर बड़ी वारदात कर डाली। चोरों ने घर से करीब दो करोड़ के गहने समेत 40 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया।

Yatish Srivastava | Published : Sep 4, 2023 6:37 AM IST

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से चोरी की बड़ी वारदात सामन आई है। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा कारोबारी के घर को चोरों निशाना बनाया है। शातिर चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी गहने और कैश समेत करीब एक करोड़ के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। 

कारोबारी तीन भाई एक साथ रहते हैं घर में
पुलिस ने बताया कि शहर के बीच स्थित विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले कपड़ा कारोबारी दामोदर दास लड्ढा के घर में यह वारदात हुई। दामोदर अपने दो भाई रमेश और बाबूलाल के साथ एक ही घर में रहते हैं। संयुक्त परिवार में कई सदस्य एक साथ रहते हैं। 

Latest Videos

पढ़ें पाली में ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, बैंककर्मी बनकर आए बदमाश दो किलो सोना लेकर फरार

दामाद के घर पार्टी में गए थे घरवाले
बताया जा रहा है कि रविवार को एक भाई के दामाद के यहां पर पार्टी थी। दामाद का फार्म हाउस मालोला रोड पर था और यहां पर रविवार शाम तीनों भाइयों का पूरा परिवार पहुंचा था। शाम करीब छह बजे सभी सदस्य पहुंचे और रात करीब दस बजे वे लोग वापस अपने घर लौट आए।

करोड़ों के गहने और कैश चोरी
परिवार जब घर लौटा देखा तो मेनगेट का लॉक टूटा पड़ा था। तीनों भाइयों के पोर्शन में जितने भी कमरे थे सभी खुले पड़े थे। घर से साढ़े तीन किलो सोने के जेवर चोरी हो चुके थे जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा है। उसके अलावा दस किलो चांदी के जेवर भी गायब था। घर में तीनों भाइयों के पास पड़े करीब 40 लाख रुपए कैश और करीब 25 लाख रुपए के डायमंड भी चोरी हो गए। पुलिस का मानना है कि शहर के बीच स्थित घर से चोरी की इस वारदात में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया