अब गीजर या गैस से नहीं, इस जुगाड़ से मिनटों में करें गर्म पानी...खर्चा सबसे कम

राजस्थान में सर्दी बढ़ने के साथ ही गरम पानी से नहाने का एक अनोखा जुगाड़ सामने आया है। बिना गैस या गीजर के, कम खर्च में पानी गर्म करने का यह तरीका ग्रामीण इलाकों में खासा लोकप्रिय हो रहा है।

जयपुर.राजस्थान में इस बार 15 नवंबर तक सर्दी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ। लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद राजस्थान में बीते दो दिनों से सर्दी का प्रकोप जारी है। राजस्थान के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है तो कहीं तापमान 10 डिग्री से नीचे आ चुका है।

अब गीजर और गैस दोनों की ही जरूरत नहीं

Latest Videos

अब तापमान 10 डिग्री से कम हो तो संभव नहीं है कि कोई ठंडे पानी से नहा ले। इसलिए गीजर या गैस की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसा जुगाड़ आ गया है जिसके लिए गीजर और गैस दोनों की ही जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इस जुगाड़ में एक बार में 40 से 45 लीटर पानी करें गर्म

बस इसमें पानी गर्म करने के लिए आपको नीचे लकड़ी जलानी होगी और फिर कुछ मिनट बाद ही पानी गर्म होगा जिसे आप नल के जरिए बाहर निकाल सकेंगे। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी सबसे ज्यादा इसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमें एक बार में 40 लीटर से 55 लीटर तक पानी गर्म हो जाता है जिससे कि 2 से 3 लोग आराम से नहा सकते हैं।

इस जुगाड़ से नहीं होगा कोई हादसा 

वहीं आपको बता दे कि इलेक्ट्रिक गीजर में करंट जैसी घटनाएं हम कई बार सुनते हैं लेकिन इस जुगाड़ में ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि लगातार आग जलती भी रही तो ऊपर दी गई पाइप से भाप हवा में चली जाएगी। जिससे कि बर्तन के फटने का भी खतरा नहीं रहता।

एक से डेढ़ हजार आता मात्र खर्च

हालांकि मार्केट में यह 40 से 55 लीटर क्षमता वाला मिलता है लेकिन आप आर्डर पर इसे बड़ी साइज में भी तैयार करवा सकते हैं। थोड़ी सी जगह पर इसे इंस्टॉल करके उपयोग किया जा सकता है। कीमत भी करीब एक से डेढ़ हजार के बीच होती है।

यह भी पढ़ें-न कोचिंग, ना ही प्रैक्टिस...सिर्फ इस ट्रिक से IAS बन गई गांव की बेटी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025