राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने है। जिसके तहत सीएम अशोक गहलोत प्रदेश के अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है। इस दौरान सीएम के दिए भाषण के वीडियो नें प्रदेश में बवाल मचा दिया है। इस वीडियो के आधार पर बीजेपी ने एफआईआर तक कराने की बात कह दी है।
धौलपुर (dholpur news). साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं राजस्थान में। चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर बयानों के तीन छोड़ना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत सीएम गहलोत ने कर डाली है। गहलोत ने रविवार को धौलपुर जिले में ऐसा तगड़ा बयान दिया कि अब एफआईआर कराने तक की बातें सामने आ रही हैं। सीएम गहलोत ने एक तीर से कई शिकार कर डाले हैं। अपने ही विधायकों को भी लपेट लिया और बीजेपी के बड़े नेताओं को भी बयानबाजी में फंसा डाला। ये एक मिनट 39 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सचिन पायलट खेमे पर कसा तंज, गृहमंत्री तक का लिया नाम
दरअसल अशोक गहलोत रविवार को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके में महंगाई राहत कैंप का जायजा लेने पहुंचे थे। ये कैंप राजस्थान में 24 अप्रेल से चल रहे हैं और अब तक करोड़ों लोग इन कैंप का फायदा उठा चुके हैं। कैंप में सीएम ने किसी नेता का नाम लिए बिना सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों को टारगेट किया। उनका कहना था कि बीजेपी वालों से करोड़ों रुपए ले लिए विधायकों ने हमारे। किसी ने दस करोड़ लिया तो किसी ने बीस करोड़ लिया। यह पैसा लौटा दो भाई... अगर किसी ने खर्च कर दिया है तो इसमें पैसा मैं मिला देता हूं, मेरे से ले जाओ। लेकिन किसी का पैसा रखे मत भाई... ये सही नहीं है। सीएम के इस बयान के बाद बवाल मचना तय था और मचा भी। उन्होनें अपने बयानों में अमित शाह का नाम तक ले लिया।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत को घेरा
अब बात नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की... राठौड़ ने सीएम के इस बयान के बाद बयान दिया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पर आपने आरोप लगा दिए हैं तो ये भी बात दें कि किन नेताओं ने पैसा लिया है। इन नेताओं के बारे में आपको जानकारी है तो आप इन नेताओं के बारे में सूची जारी क्यों नहीं कर रहे हैं। ये नेता आपके ही हैं तो भी इन नेताओं के बारे में आप एफआईआर क्यों नहीं कराते हैं?
पैसे लेने वाले नेताओं पर ले एक्शन
राठौड़ ने कहा कि किन नेताओं ने कितने करोड़ लिए और इनमें से कितना पैसा खर्च किया इसकी जानकारी आपको है तो आप एक्शन लो। इस मामले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी कहा कि अगर किसी विधायक ने पैसा लिया है और इसकी जानकारी सीएम के पास है तो सीएम को उनके खिलाफ केस दर्ज कराना चाहिए, जांच बिठानी चाहिए...। भाजपा के नेताओं को बदनाम करना उचित नहीं है।
इसे भी पढ़े- अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर ऐसा क्या कह डाला कि राजस्थान की राजनीति में आ गया भूचाल