राजस्थान में 'प्यार करने वालों' के लिए गुड न्यूज, घरवाले न मानें, तो भागकर कर लें शादी, बाकी पुलिस बैठी है

Published : Jul 26, 2023, 02:02 PM ISTUpdated : Jul 26, 2023, 02:07 PM IST
good news for love couple of rajasthan

सार

राजस्थान में बालिग प्रेमी जोड़ों के लिए गुड न्यूज है। अब यदि घर वाले उनकी शादी के लिए नहीं मानते हैं, तो वह घर से भाग कर शादी कर सकते हैं। शादी करने के बाद घर वाले उन्हें परेशान नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं उन्हें पुलिस की मदद भी मिलेगी। 

जयपुर. राजस्थान में बालिग प्रेमी जोड़ों के लिए गुड न्यूज है। अब यदि घर वाले उनकी शादी के लिए नहीं मानते हैं, तो वह घर से भाग कर शादी कर सकते हैं। शादी करने के बाद घर वाले उन्हें परेशान नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं, उन्हें पुलिस की मदद भी मिलेगी। 

राजस्थान पुलिस स्वेच्छा से शादी करने वाले लव कपल के लिए सहायता और सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक नोडल और एक सहायक नोडल अधिकारी को भी नियुक्त कर चुकी है। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी डीआईजी श्वेता और सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी वनीता शर्मा को दी गई है। हालांकि पुलिस तभी मदद करेगी जब दोनों बालिग हो और एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो।

राजस्थान में लव मैरिज करने वालों के लिए सरकारी हेल्प

राजस्थान में हर महीने औसत 3000 शादियों में एक शादी ऐसी होती है, जिनमें लड़का और लड़की भाग कर शादी करते हैं। कई बार जब घरवाले उन्हें ढूंढ लाते हैं, तो लड़की मजबूरी में लड़के के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा देती है। राजस्थान पुलिस के अब इस कदम के बाद प्रेमी जोड़े आराम से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

राजस्थान में लव मैरिज करना आसान, पुलिस ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

1. अजमेर में नोडल अधिकारी सर्किल आफिसर छवि शर्मा (7599933000), भीलवाड़ा जिले में सर्किल आफिसर राहुल जोशी (9784542904), नागौर जिले में एएसपी ताराचंद (8440877000) और टोंक जिले में एसआई नरेश कंवर (9166434044) को प्रेमी युगल सहायता और सुरक्षा के लिए कॉल कर सकते हैं।

2. जयपुर पूर्व जिले में पुलिस इंस्पेक्टर ममता मीणा (9414841374), जयपुर पश्चिम जिले में इंस्पेक्टर सरोज मीणा ( 8949451840), जयपुर उत्तर जिले में आरपीएस मनोज शर्मा (9829078087), जयपुर दक्षिण जिले में इंस्पेक्टर ममता शार्दूल (8107310811) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं।

3. जयपुर ग्रामीण जिले में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी (946154417), अलवर जिले में एएसआई सरिता सिंह (9928951114), भिवाड़ी जिले में एसआई रजनी कुमारी (8290038714), दौसा जिले में एसआई गीता चौधरी (9784856668), सीकर जिले में एसआई सुनिता सैनी (9636433625), झुंझुनूं जिले में नेहा अग्रवाल (9782359494) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं।

4.बीकानेर जिले में एसआई सुशीला (7062321994), हनुमानगढ जिले में एसआई ललिता (8005653360), गंगानगर जिले में निरीक्षक राजेश (9414537612), चूरू जिले में एएसपी जयसिंह तंवर (9829824476) को कॉल कर प्रेमी युगल सहायता ले सकते हैं।

5.भरतपुर जिले में एसआई नरगिस खान (9785583492), सवाईमाधोपुर जिले में एएसपी राजवीर सिंह ( 9414013600), धौलपुर जिले में आरपीएस सुरेश सांखला (9828745995, 9530411600) और करौली जिले में एएसपी सुरेश जैफ (9413602306) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं।

6. जोधपुर पूर्व जिले में मंजू (9414721202), जोधपुर पश्चिम जिले में एएसपी प्रेम धणदे (6350057219), जोधपुर ग्रामीण जिले में एएसपी कैलाशदान (9461838111), जैसलमेर जिले में एसआई मीनाक्षी मालवीय (9001888638), बाड़मेर जिले में आरपीएस राजीव कुमार परिहार (9414250875), पाली जिले में एएसपी भोमाराम (9414084222), सिरोही जिले में सर्किल आफिसर दिनेश कुमार (9649534677), जालौर जिले में इंस्पेक्टर अवधेश सांधु (7014727485, 7568981818) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

7. कोटा शहर जिले में एएसपी उमा शर्मा (9414202511), कोटा ग्रामीण जिले में इंस्पेक्टर यशोराज मीणा (9887185968), बूंदी जिले में एएसपी किशोरी लाल (9694482025), बारां जिले में इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी (9929305675), झालावाड जिले में एसआई कृष्णा चंद्रावत (9413101241) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

8.उदयपुर जिले में एएसपी महेंद्र पारीक (7737205348), डूंगरपुर जिले में एएसपी निरंजन चारण (9414296644) व कांस्टेबल प्रकाश (7568809133), बांसवाडा जिले में एएसपी राजीव जोशी (9414163639), राजसमंद जिले में एएसपी शिव लाल बैरवा (9672496137), चित्तौड़गढ़ जिले में एएसपी शाहना खानम (7728079758), प्रतापगढ़ जिले में एएसपी भागचंद्र मीणा (9413352353) से प्रेमी युगल मदद ले सकते है।

यह भी पढ़ें

असम में पत्नी-सास और ससुर की हत्या के बाद बेटे को गोद में उठाकर सरेंडर करने पहुंचा Killer

Kargil Vijay Diwas: कहां है ये कारगिल, जहां PAK की बेइज्जती हुई थी?

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची