
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ ज़िले के भादरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि शादी से पहले उसे गुमराह कर झूठी जानकारी दी गई, जिससे उसकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई।
पीड़िता के अनुसार, करीब 15 साल पहले उसकी शादी हरियाणा के हिसार ज़िले के आदमपुर तहसील के घुड़साल गांव निवासी विकास से तय हुई थी। तब ससुराल पक्ष ने दावा किया था कि लड़का डॉक्टर है और उसके हिस्से में लगभग 12 किले ज़मीन है। इसके साथ ही शादी से पहले दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग भी की गई थी। महिला के परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च कर शादी की और स्त्रीधन सौंपा।
यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा: किसी का सिर फोड़ा किसी का हाथ तोड़ा: हॉस्टल में सीनियर्स की खूनी रैगिंग
शादी के कुछ समय बाद ही महिला को सच्चाई पता चली कि पति न तो डॉक्टर है, न ही पढ़ाई में ज्यादा शिक्षित। वह केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और नशे का आदी है। महिला का आरोप है कि इस दौरान पति ने नशे की हालत में कई बार उसके साथ मारपीट की और दहेज को लेकर ताने दिए। महिला ने बताया कि वैवाहिक जीवन के शुरुआती वर्षों में ही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया था। इसके बावजूद उसने परिवार बचाने की कोशिश की। इस दौरान 2011 में उसका पहला बेटा और 2016 में दूसरा बेटा पैदा हुआ।
दौसा हादसा : चीखों में बदली बच्चों की हंसी और मातम में भक्ति, खाटूश्याम गए 4 परिवार खत्म
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।