टोंक जिले में एक व्यक्ति पर पत्नी को दहेज के लिए तालाब में डुबो कर मारने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टोंक। जिले के एक शख्स पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। कीमत राज मीणा पर अपनी पत्नी कुसुम को दहेज के लिए तालाब में डूबो कर मारने का आरोप लगा है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। टोंक जिले की मेंहदवास थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दहेज हत्या का केस दर्ज
जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में कुसुम नाम की महिला के परिजनों ने उसके पति और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दस लाख रुपए नहीं देने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि पति ने ही पत्नी को नदी में डुबोकर मार दिया।
पढ़ें राजस्थान में बर्बरता: 2 बहनों की दो सगे भाईयों से हुई शादी...विवाह के बाद पीट-पीटकर मार डाला
रिश्तेदार के यहां से लौटते वक्त बाइक से तालाब में गिरी कुसुम
पुलिस ने पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार बताया कि पति और पत्नी कल रात किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। उसके बाद बाइक गांव के बाहर ही एक तालाब के नजदीक फिसल गई। तालाब में करीब दस फीट तक गहरा पानी था। बाइक फिसलने के कारण कुसुम सीधे तालाब में गिर गई और पति वहीं जमीन में गिर गया।
आरोप है कि डूब रही पत्नी को आरोपी पति ने नहीं बचाया
परिवार का कहना है कि कीमत आरोपी कीमत राज मीणा देखता रहा और उसकी पत्नी उसके सामने ही तालाब में डूब गई। उसने किसी को आवाज तक नहीं लगाई और न ही मदद के लिए किसी तरह का प्रयास किया। कुसुम के परिवार के लोगों का कहना है कि दो साल पहले कीमत राज मीणा को भारी भरकम दहेज देकर बेटी की शादी की थी। वह खुद रेलवे में नौकरी करता है। दो साल में उसकी दहेज की भूख बढ़ती चली गई और आखिरकार परिवार ने बेटी खो दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।