राजस्थान में बारिश से तबाही : अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 30 जिलों में हाई अलर्ट

Published : Aug 30, 2025, 09:53 AM ISTUpdated : Aug 30, 2025, 10:18 AM IST
rajasthan heavy rain IMD rain alert Jaipur flood ndrf army rescue

सार

Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर और पाली जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि आऩे वाले दिनों में प्रगेश के 30 जिलों में भयानक बारिश होगी।

Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर और पाली जैसे जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालात को देखते हुए चित्तौड़गढ़, सलूंबर और उदयपुर (शहर को छोड़कर) के स्कूलों में शनिवार को छुट्‌टी घोषित कर दी गई। बता दें कि राजस्थान में अब तक इस साल की बारिश और उससे जुड़े हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

चित्तौड़गढ़ से उदयपुर और झुंझुनूं तक… जानिए बारिश का हाल

  •  चित्तौड़गढ़ में रूपारेल नदी उफान पर आ गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बह गए। राहत दल ने तीन को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन मां-बेटी की तलाश अभी जारी है। 
  •  पाली जिले में बाइक सवार दंपती नदी की धार में फंस गए। पति ने किसी तरह पेड़ पकड़कर अपनी जान बचाई जबकि पत्नी ने झाड़ियों का सहारा लिया और दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। 
  • उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा मार्ग पर स्थित खाचन गांव के पास पुल का हिस्सा बारिश के दबाव में टूट गया। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। 
  • झाड़ोल में मानसी वाकल बांध का एक गेट खोलना पड़ा, जिससे निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया। 
  •  झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में शुक्रवार सुबह कुंड में डूबने से जीजा-साली की मौत हो गई। 
  • राजस्थान में अब तक इस साल की बारिश और उससे जुड़े हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और रेस्क्यू टीमों ने 800 से ज्यादा लोगों को बचाया है।

पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड में फटे बादल: 250 ज्यादा गांव में बाढ़ और 14 लोगों की मौत

राजस्थान में इस वजह से हो रही भारी बारिश

  • मौसम विभाग का अनुमान मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम और सक्रिय मानसून ट्रफ के कारण अगले चार दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलता रहेगा। जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
  •  तेज बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं किसानों के लिए यह पानी सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। खरीफ फसलों को सींचाई मिल रही है और जलस्रोतों में पानी की भरपाई भी हो रही है। हालांकि निचले इलाकों और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • राजस्थान में मानसून का यह दौर अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राजस्थान में अब तक कितनी हुई बारिश?

मानूसन मीटर तेजी से बढ़ रहा प्रदेश में इस बार मानसून का मीटर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 364.5 एमएम बारिश होनी थी लेकिन इससे कहीं ज्यादा यानी 568.5 एमएम बारिश अब तक हो चुकी है। जो पचास फीसदी से भी ज्यादा है। प्रदेश में जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर शहरों में औसत से दो गुना से भी ज्यादा बारिश अभी तक हो चुकी है। दो से तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो पूरे राजस्थान में प्रत्येक जिले में एवरेज से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकतर बांध फुल हो चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार अब 10 सितंबर तक बारिश का अलर्ट है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी