
जयपुर, लुटेरी दुल्हनों की कई खबरें आपने पढ़ी होंगी, संभव है कि आपका कोई जानकार भी ऐसी दुल्हनों के चंगुल में फंसा हो। लेकिन अब जो जयपुर में हुआ शायद पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। दुल्हन तो दुल्हन उसके पिता ने ऐसा खेल खेला कि दामाद और समधी माथा पकड़े बैठे हैं। उनके पास थाने के चक्कर लगाने के सिवाय कोई रास्ता बचा नहीं है। जयपुर के गोविंदगढ़ थाने में ये केस आया है।
यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली है राधिका
पुलिस ने बताया कि युवराज नाम के एक युवक की शादी पिदले महीने 15 तारीख को यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली राधिका से हुई थी। दलाल रेखा और लालाराम ने ये शादी कराने की एवज में पांच लाख रूपए लिए थे। उसके अलावा युवराज के परिवार ने राधिका के परिवार को अलग से भी रूपए दिए थे। शादी होने के अगले ही दिन दुल्हन के पिता विजेन्द्र सिंह का दूल्हे पिता भगवान सहाय के पास फोन आया। विजेन्द्र ने कहा कि हमारे यहां बेटी के ससुराल में सफाई करने का रिवाज है, हम आपके घर आ रहे हैं।
ऐसा खतरनाक रिवाज...दुल्हन बोली-मां की याद आ रही
दो दिन बाद विजेन्द्र और उसके परिवार के कुछ लोग आए और बेटी के ससुराल में सफाई की रस्म निभाकर चले गए। 20 जुलाई को दुल्हन राधिका ने कहा कि मां बुला रही है, रिवाज है। युवराज ने राधिका को भेज दिया। दो दिन के बाद अलीगढ़ लेने पहुंचा तो पता चला कि पूरा परिवार ही गायब है, जिस घर में राधिका को दिखाया गया था वहां तो और ही लोग रह रहे हैं। राधिका को फोन किया तो नंबर नहीं मिला।
भरतपुर-अलवर में कर चुकी है खतरनाक कांड
दलालों से बात की तो उन्होनें कहा कि पांच लाख रूपए दे दो दुल्हन वापस ला देंगे। उसके बाद राधिका का फोन आया उसने कहा कि थाने गए तो दहेज के केस में फंसा दूंगी, पूरी जिंदगी रोओगे। युवराज ने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि राधिका पहले भी भरतपुर और अलवर में इसी तरह का कांड कर चुकी है। अब परिवार ने पुलिस की शरण ली है और केस दर्ज कराया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।