सार

दौसा में फर्जी दुल्हन के गैंग का पर्दाफाश हुआ है। कोतवाली पुलिस ने फर्जी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कथित दुल्हन फर्जी शादी कर पति के घर से नकदी, गहने लेकर फरार हो जाते थे।

दौसा। जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरी दल्हन और फर्जी शादी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह पहले शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर उसकी किसी परिवार में शादी कराती है। बाद में दुल्हन घर की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती है। 

दो साथियों संग लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई
एसपी एसपी वंदिता राणा को कई शिकायतें मिलने पर उन्होंने टीम गठित कर कार्रवाई की तो फर्जी दुल्हन सोनिया उर्फ निशा निवासी हरियाणा जो फिलहाल देहरादून में रह रही थी, को गिरफ्तार करने के साथ संगीता और अनीता देवी उर्फ गीता देवी निवासी यमुनानगर, हरियाणा को भी पानीपत से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें. हनी ट्रैप का अजीब मामलाः मुर्गे का खून यूज कर महिला ने 64 साल के बिजनेसमैन को जीभर के लूटा

दलाल के झांसे में आकर कर ली शादी
एसपी राणा ने बताया कि घटना के संबंध में शिव कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार छीपा ने 2 जुलाई को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि साल 2020 में उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। घरवालों ने दलाल के झांसे में आकर 14 जून 2023 को यमुनानगर हरियाणा जाकर उसका विवाह निशा नाम की लड़की से बालाजी मंदिर में करवा दिया। शादी के बाद पति उसके साथ संबंध न बनाए इसके लिए वह बहाने बनाती रही। साथ ही वापस यमुनानगर जाने की जिद करने लगी।

ये भी पढ़ें. पत्नी ने बिजनेसमैन से दोस्ती कर घर बुलाया, पति ने बनाए बेडरूम के सीक्रेट Video...पुणे का हनी ट्रैप केस

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठने लगी रुपये
शादी के 1 सप्ताह बाद 21 जून को जिद और धमकी के कारण उसके पिता व ताऊ निशा को वापस यमुना नगर छोड़ आये। घर पहुंचकर निशा रोज पैसों की डिमांड करने लगी। रुपये नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर निशा के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। उसके बाद घर की तलाशी ली तो घर के जेवरात भी नहीं मिले।

पुरुषों से मोटी रकम से लेकर करती थी शादी
एसपी राणा ने बताया कि फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरोह पहले अपनी गैंग की ही एक युवती से अविवाहित पुरुषों से मोटी रकम लेकर शादी करा देती हैं। बाद में कथित दुल्हन कुछ दिन बाद पति के घर से गहने और जितनी नकदी हो लेकर मायके आ जाती है और फिर पति को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठती हैं।