भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से बदसलूकी के बाद राजस्थान मैं भाजपा ने कर दिया हंगामा, सीएम मुर्दाबाद के लगे नारे

Published : Mar 11, 2023, 05:41 PM IST

जयपुर (jaipur news). राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा से बदसलूकी के मामले में राजस्थान में बवाल हो रहा है। राजस्थान के कई शहरों में रास्ते बंद कर दिए गए हैं और मीणा समाज के लोगों ने हाइवे तक भी जाम कर दिए हैं।  बीजेपी के कई बड़े नेता हुए अरेस्ट।

PREV
18

जयपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर बवाल हुआ है। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से 22 गोदाम सर्किल पर मुख्यमंत्री आवास के नजदीक जाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे।

28

कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की की तो पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया और उसके बाद कई नेताओं को हिरासत में लेकर अन्य जगहों पर छोड़ दिया गया । इस बीच पुलिस की गाड़ियों में पथराव के चलते नुकसान भी हुआ है।

38

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी जयपुर पुलिस कर रही है।  यह घटनाक्रम आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से कुछ दूरी पर हुआ है।

48

दरअसल सारा घटनाक्रम वीरांगनाओं को लेकर है । वीरांगनाओं के देवर को नौकरी दिलाने के मामले को लेकर पिछले 10 दिन से धरने प्रदर्शन जारी है । जयपुर में कल इसी बात को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस के बीच झड़प हुई।

58

धक्का-मुक्की में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गर्दन में चोट लगी तो उन्हें s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद कई दिग्गज नेता उनसे मिलने s.m.s. अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में ही आज प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर ली गई।

68

उसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के नजदीक बड़ा मंच बनाया गया। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जिनमें उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,  प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया , भाजपा विधायक मदन दिलावर , अशोक लाहोटी , निर्मल कुमावत , सांसद घनश्याम तिवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।

78

इन तमाम नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अन्य जगहों पर ले जाकर छोड़ दिया । इसी मामले को लेकर कल फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक का आयोजन होने की संभावना है।  इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार करने की योजना है ।

88

उधर 13 मार्च यानि सोमवार से विधानसभा का सत्र फिर से शुरू हो रहा है।  इस दौरान विधानसभा में भी बड़े बवाल की तैयारी भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़कर घसीटा-चोटे आईं...देखते रहे अफसर

Recommended Stories