
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों में महज 5 महीने से भी कम का समय बचा है। सरकार ने इस बार चुनावी साल एक बजट में एक से बढ़कर एक घोषणा की। इसी बीच अब सीएम अशोक गहलोत के राजस्थान के बुजुर्ग वोट बैंक को साधने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने राजस्थान में बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की घोषणा की है। राजस्थान के करीब 40 हजार लोग तीर्थ करेंगे। इस तीर्थ यात्रा में बुजुर्गों के देश के 13 तीर्थ स्थानों पर ले जाया जाएगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीर्थ यात्रा के सबसे ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
यह तीर्थ यात्रा जून महीने के पहले पखवाड़े में शुरू होगी। दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई थी। इसमें तीर्थ यात्रा करने वाले करीब 20 हजार लोग थे। लेकिन इस बार सीएम अशोक गहलोत ने इस संख्या को दोगुना कर दिया है। इस बार 36 हजार यात्रियों को ट्रेन से और करीब 4 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ करवाई जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। जयपुर से करीब 3864 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करेंगे।
राजस्थान के बुजुर्गों को इन तीर्थस्थलो के कराए जाएंगे दर्शन
तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, हरिद्वार, झारखंड ओम्कारेश्वर सहित देश के कुल 13 तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाएगा। पूरी तीर्थ यात्रा करीब 1 महीने की होगी। वहीं जो बुजुर्ग हवाई यात्रा में शामिल है। उन्हें नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भी ले जाया जाएगा। इस तीर्थ के यात्रा जो बुजुर्ग अपने साथ एक सहयोगी को भी ले सकते हैं। हालांकि उसका खर्च उन्हें खुद को वहन करना होगा।
वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी साल में अपने वोटबैंक को साधने के लिए यह घोषणा की है। क्योंकि आज भी राजस्थान में हजारों परिवार ऐसे हैं जिनमें वोट के मामले में भी परिवार केवल बुजुर्ग की बात मानते है। ऐसे में इस तीर्थ यात्रा के बाद बुजुर्ग सीएम अशोक गहलोत के फेवर में आएंगे। और गहलोत के वोटबैंक भी ही इजाफा होगा।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 40 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: 4 दिन बाद 5 महीने के एरियर के साथ मिलेगी पेंशन, लेकिन...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।