पालतू कुत्तों को लग्जरी सुविधा: इस शहर में खुला पहला डॉग हास्टल, AC रूम-स्वीमिंग पूल और VIP खाना

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पालतु कुत्तों के लिए एक लग्जरी हॉस्टल खुला गया है। जिसमें कुत्तों के खाने-पीने से लेकर एसी-नॉन एसी रूम की सुविधा उपलब्ध हैं। खुलने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

जयपुर. सोशल मीडिया पर या फिल्मों में आपने पैट डॉग्स के ऐशो आराम देखे सुने होंगे। लेकिन अब इसी तरह का एक लग्जरी हॉस्टल जो सिर्फ डॉग्स के लिए है, जयपुर में भी खुला है। बड़ी बात ये है कि खुलने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऑनर का कहना है कि हमने सोचा नहीं था कि इस प्रयोग को लोग पसंद करेंगे। लेकिन डॉग्स के ऑनर को यह पसंद आ रहा है और बुकिंग जारी है। यह हॉस्टल खोला है वैशाली नगर निवासी गजरात ने, इसे मानसरोवर के मुहाना क्षेत्र में खोला गया है और बड़ी बात ये है कि यहां पर ईएमआई पर डॉग्स भी खरीद सकते हैं, वह भी बेहद आसानी से.....।

ऐसे डॉग हॉस्टल खोलने का आया विचार

Latest Videos

गजराज ने बताया कि मानसरोवर में एक जगह ली थी करीब साढ़े तीन सौ वर्गगज की। इस पर कुछ और प्लानिंग थी जैसे ऑफिस खोलना या रेजीडेंस के लिए काम में लेना। लेकिन दोनो ही विचार त्याग दिए। गजराज ने बताया कि उनको पैट पालने का शौक है। घर में खुद के सात डॉग हैं तो ऐसे में उस जगह पर डॉग हाउस कम हॉस्टल बनाने का विचार आया। विचार आते ही डॉग हाउस खोल भी लिया गया।

अब EMI पर कुत्ते खरीद रहे लोग

उसके बाद कुछ क्वायरी आने लगी और कुछ लोग अपने डॉग्स को यहां छोड़कर जाने लगे। धीरे-धीरे यह बिजनेस पनपने लगा और सबसे अच्छी बात यह है कि अब हर रोज करीब 25 से 30 डॉग्स यहां रहते हैं । जिनके मालिक उन्हें यहां छोड़ कर जाते हैं। यह एक तरह से क्रेच का काम भी करता है । गजराज ने कहा कि हमारे पास महंगी ब्रिज के डॉग्स भी हैं जिनकी कीमत ₹10000 से लेकर ₹80000 तक है। डॉग्स पालने की शौकीन लोग इन्हें ईएमआई पर भी ले सकते हैं । यह आसानी से उपलब्ध है ।

कुत्तों के खाने-पीने से लेकर एसी-नॉन एसी रूम की सुविधा उपलब्ध

डॉग्स के लिए चिकन, राइस और अन्य सप्लीमेंट्स को अलग-अलग डिशेस में परोसा जाता है । उनके मालिक यह तय करते हैं कि वे डॉक्स क्या खाएंगे । हर चीज का मैन्यू है और मैन्यू कार्ड भी है । वैक्सीनेशन और अन्य चीजों का भी ध्यान रखा जाता है। फिलहाल जयपुर में यह इकलौता डॉग हॉस्टल है।

यह भी पढ़ें-रात को कुंवारे लड़कों को छड़ी मारती हैं लड़कियां, जिसको पड़ी उसकी हो जाती है शादी...विवाह पक्का

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna