
जयपुर. सोशल मीडिया पर या फिल्मों में आपने पैट डॉग्स के ऐशो आराम देखे सुने होंगे। लेकिन अब इसी तरह का एक लग्जरी हॉस्टल जो सिर्फ डॉग्स के लिए है, जयपुर में भी खुला है। बड़ी बात ये है कि खुलने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऑनर का कहना है कि हमने सोचा नहीं था कि इस प्रयोग को लोग पसंद करेंगे। लेकिन डॉग्स के ऑनर को यह पसंद आ रहा है और बुकिंग जारी है। यह हॉस्टल खोला है वैशाली नगर निवासी गजरात ने, इसे मानसरोवर के मुहाना क्षेत्र में खोला गया है और बड़ी बात ये है कि यहां पर ईएमआई पर डॉग्स भी खरीद सकते हैं, वह भी बेहद आसानी से.....।
ऐसे डॉग हॉस्टल खोलने का आया विचार
गजराज ने बताया कि मानसरोवर में एक जगह ली थी करीब साढ़े तीन सौ वर्गगज की। इस पर कुछ और प्लानिंग थी जैसे ऑफिस खोलना या रेजीडेंस के लिए काम में लेना। लेकिन दोनो ही विचार त्याग दिए। गजराज ने बताया कि उनको पैट पालने का शौक है। घर में खुद के सात डॉग हैं तो ऐसे में उस जगह पर डॉग हाउस कम हॉस्टल बनाने का विचार आया। विचार आते ही डॉग हाउस खोल भी लिया गया।
अब EMI पर कुत्ते खरीद रहे लोग
उसके बाद कुछ क्वायरी आने लगी और कुछ लोग अपने डॉग्स को यहां छोड़कर जाने लगे। धीरे-धीरे यह बिजनेस पनपने लगा और सबसे अच्छी बात यह है कि अब हर रोज करीब 25 से 30 डॉग्स यहां रहते हैं । जिनके मालिक उन्हें यहां छोड़ कर जाते हैं। यह एक तरह से क्रेच का काम भी करता है । गजराज ने कहा कि हमारे पास महंगी ब्रिज के डॉग्स भी हैं जिनकी कीमत ₹10000 से लेकर ₹80000 तक है। डॉग्स पालने की शौकीन लोग इन्हें ईएमआई पर भी ले सकते हैं । यह आसानी से उपलब्ध है ।
कुत्तों के खाने-पीने से लेकर एसी-नॉन एसी रूम की सुविधा उपलब्ध
डॉग्स के लिए चिकन, राइस और अन्य सप्लीमेंट्स को अलग-अलग डिशेस में परोसा जाता है । उनके मालिक यह तय करते हैं कि वे डॉक्स क्या खाएंगे । हर चीज का मैन्यू है और मैन्यू कार्ड भी है । वैक्सीनेशन और अन्य चीजों का भी ध्यान रखा जाता है। फिलहाल जयपुर में यह इकलौता डॉग हॉस्टल है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।