सावन के पहले सोमवार को जयपुर से शॉकिंग न्यूज़ः पानी में तैर रही चप्पल ने ले ली 7 साल के बच्चे की जान

राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर शहर से सावन के पहले सोमवार के दिन दुखद खबर सामने आई है। यहां बारिश तो मेहरबान रही लेकिन बरसात के बाद नाले में भराए पानी में बह गया मासूम। बारिश के बाद पानी में खेलने के लिए बड़े भाई के साथ गया था छोटा भाई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 10, 2023 1:46 PM IST

जयपुर (Jaipur News). राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 जुलाई के दिन सावन के पहले सोमवार में बारिश मेहरबान हुई। पूरे शहर में सवेरे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 3 से 4 घंटे तक जारी रहा। इस दौरान पुराने शहर में लगभग सभी इलाकों में पानी भर गया। पानी भरने की सबसे ज्यादा समस्या जयपुर के सीकर रोड पर रही। यहां पर हर साल बारिश के दौरान पानी भरने से कई दिनों तक लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है , इस बार भी यही हालात रहे।

जयपुर के सीकर रोड पर नाले में बह गया मासूम

सीकर रोड पर ही बारिश में मस्ती करते हुए एक बच्चे ने अपनी जान गवा दी। वह अपने माता पिता के साथ रहता था । उसके बड़े भाई ने बताया कि दोनों बारिश में खेल रहे थे, इसी दौरान छोटे भाई की चप्पल बह गई । वो उसके पीछे दौड़ा और पता नहीं कब बरसाती नाले की चपेट में आ गया । इस घटना की जानकारी जब परिवार को मिली तब तक देर हो चुकी थी।

पानी में बहने वाली चप्पल को बचाने के चक्कर में चली गई जान

इस घटनाक्रम को अब मुरलीपुरा थाना पुलिस जांच रही है। पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके में स्थित रोड नंबर 6 पर अपने माता पिता के साथ रहने वाले ऋषि के साथ या घटनाक्रम हुआ । फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करने वाले माता-पिता के साथ दोनों बैठे बैठे हुए थे। तेज बारिश आई तो दोनों सड़क पर भरे हुए पानी में खेलने के लिए आ गए। खेलने के दौरान अचानक ऋषि की चप्पल पानी में बह गई। वो उसके पीछे दौड़ा और चप्पल को उसने पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान दूसरी चप्पल बह गई उसे पकड़ने दौड़ा। फिर कुछ देर बाद ही वह बड़े भाई की आंखों से ओझल हो गया।

मासूम की मौत के बाद घर में मचा कोहराम

उसने तुरंत अपने परिवार को सूचना दी। माता पिता ने बच्चे की तलाश शुरू की तो पता चला कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ऋषि अचेत हालत में मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। परिवार के लोगों से लेकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में उसकी लाश को कांवटिया अस्पताल में रखवाया गया।

राजस्थान में हो रही बारिश ले रही जाने

मौके पर पहुंचे मुरलीपुरा पुलिस ने बताया कि बरसाती नाले में बच्चा डूब गया था। नाले में ही पानी के वेग से वह काफी दूर तक बहता हुआ चला गया। इस दौरान बीच में जितनी भी बाधाएं आई उन से टकराता रहा, इस कारण उसके शरीर पर गंभीर चोटें लगी है । उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है और जयपुर में रहकर जीवन यापन कर रहा है। लेकिन बच्चे की इस तरह से मौत होने पर सब स्तंभ है।.

इसे भी पढ़ें- हिमाचल में जलप्रलय से हाहाकार: बारिश में बहा 40 साल पुराना पुल, दिल्ली-पंजाब में दिखीं तबाही की तस्वीरें

Share this article
click me!