राजस्थान वेदर report: प्रदेश में इस बार पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, फरवरी में भी राज्य में दिसंबर जैसे हालात

देश के उत्तरी हिस्से यानि कश्मीर में 1 वीक से हो रही बर्फबारी के बाद वहां से चलने वाली सर्द हवाओं का असर राजस्थान में दिखने लगा है। यहां के कई जिलों में एक बार फिर तापमान में गिरावट होना शुरू हो गई है। जानिए आपके इलाके के ताजा हाल।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 13, 2023 8:10 AM IST

जयपुर (jaipur).  जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में बीते 1 सप्ताह तक लगातार होने वाली बर्फबारी थमने के बाद अब राजस्थान में वहां से चलने वाली सर्द हवाओं का असर शुरू हो गया है। राजस्थान में बीते 2 दिनों में तापमान में करीब 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वही आज राजस्थान में कई इलाकों में तो हालात यह रहे कि खेतों में बर्फ तक जम गई। राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो सबसे कम सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है उनमें राम इसके अलावा सीकर झुंझुनू श्रीगंगानगर जैसे मैदानी इलाकों में आज दोपहर तक तेज सर्दी का असर बना हुआ है।

प्रदेश में चलेगी शीतलहर, और गिरेगा पारा

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में 15 फरवरी तक शीतलहर का असर बना रहेगा। ऐसे में आगामी दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान करीब 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चलेगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी।

पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के चलते बढ़ी सर्दी

मौसम के मौजूदा पैटर्न को देखें तो राजस्थान में इस बार फरवरी में तेज सर्दी पड़ने का असर यह रहा कि पहाड़ी इलाकों में इस बार फरवरी में भी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में वहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान को ठिठुरन का अहसास करवा रही है। 15 फरवरी बाद राजस्थान में गर्म दिनों की शुरुआत होगी। हालांकि इस दौरान यदि कोई लोकल चक्रवात एक्टिव होता है तो गर्मी देर से शुरू हो सकती है।

इसे भी पढ़े- Weather report: मौसम ने फिर बदली करवट, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts