उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपी गौस मोहम्मद की तबीयत खराब होने पर पुलिस उसे अजमेर जेल से अस्पताल ले गई है। इस दौरान अस्पताल में भारी सुरक्षा लगाई गई है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित जेल में उदयपुर जिले के रहने वाले कन्हैयालाल टेलर की हत्या के आरोपी गौस मोहम्मद को भी रखा गया है लेकिन आज दोपहर में गौस मोहम्मद को अचानक जेल से बाहर निकाला गया है।
पेट और सर में दर्द पर अस्पताल ले जाया गया
दरअसल अजमेर की इस जेल में बंद गौस मोहम्मद को अचानक पेट और सर में दर्द की शिकायत के साथ बदहजमी की समस्या पर वह सेल तेज-तेज चिल्लाने लगा। बाद में उसे नियम अनुसार भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अजमेर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल को छावनी में बदल दिया गया है। उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में अस्पताल लेकर जाया गया था।
हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
गौस मोहम्मद वह हत्यारा है जिसने मीट काटने वाले चाकू से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या और उसके बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। यह घटना पिछले साल की है। इस घटना से इतनी दहशत फैली थी कि देश भर में राजस्थान की बदनामी हुई थी। बाद में राजस्थान पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों और केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर आरोपियों को पकड़ा था। अधिकतर आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं और कानून की प्रक्रिया में चल रहे हैं।
पढ़ें युवक ने की पत्नी की हत्या, कहा- बार-बार प्रेमी संग घर से भाग जाती थी, कितना समझाऊं...इसलिए मार दिया
इतनी कठोर क्यों है अजमेर की यह जेल
दरअसल राजस्थान में अजमेर जिले में एक जेल बनाई गई है, जिसे हाई सिक्योरिटी जेल कहा जाता है । इसमें सुरक्षा के बंदोबस्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। इस जेल से आज तक कोई भाग नहीं सका है। पूरे राजस्थान भर के 40 से ज्यादा खूंखार गैंगस्टर, बदमाशों , आतंकीयों को इस जेल में अलग-अलग सेल में रखा जाता है । इस जेल में हर बंदी को दूसरे बंदी से अलग रखा जाता है। हर बंदी के लिए एक सेल होती है और इस सेल में ना तो बिजली का कोई कनेक्शन होता है और ना ही किसी तरह की कोई दीवार होती है। सलाखों के पीछे आर पार देखने की व्यवस्था के अलावा सीसीटीवी कैमरा रखकर 24 घंटे निगरानी की जाती है।