
सीकर. देशभर में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर 9 जून रात से 10 जून की शाम तक बंद रहेगा। अगर आप भी इस तारीख पर खाटू वाले श्याम के दर्शन करने जा रहे हैं। तो अपने समय में परिवर्तन कर लें, ताकि आपको मंदिर जाकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
खाटू श्याम मंदिर समिति ने जारी की सूचना
श्रीश्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान ने एक सूचना जारी कर श्याम प्रेमियों को बताया है कि 10 जून को खाटू श्याम की विशेष पूजा व तिलक होने के कारण श्याम प्रभु के दर्शन 9 जून रात 10 बजे से 10 जून शाम 5 बजे तक दर्शन के लिए बंद रहेंगे। इस कारण आप दर्शन करने आनेवाले हैं। तो इस समय पर नहीं पहुंचें। ताकि आपको भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
देशभर से आते हैं श्रद्धालु
आपको बतादें कि खाटू वाले श्याम के दरबार में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। हर दिन यहां श्याम प्रेमियों की धूम रहती है। ऐसे में गर्मी के दिनों में श्याम प्रेमियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए मंदिर समिति द्वारा सूचना जारी कर दी है।
दर्शन की बेहतर व्यवस्था
आपको बतादें कि कोरोना काल के बाद खाटू श्याम के दरबार में दर्शन की व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हो गई है। अब आम हो या खास सभी को एक ही जगह से दर्शन करने होते हैं। दर्शन के लिए इतनी अधिक लाइनें बना दी गई हैं कि हजारों श्रद्धालु चंद मिनटों में ही दर्शन कर लेते हैं। ऐसे में दिनभर में लाखों श्रद्धालु भी बाबा के दर्शन के लिए अगर खाटू पहुंचे तो उन्हें दर्शन करने में देर नहीं होगी। क्योंकि बाबा के दर्शनों की लाइन लगातार चलती रहती है।
यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही यूपी में निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।