कोटा में दम तोड़ रहे हैं सपनेः NEET की तैयारी कर रहा छात्र फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह

Published : May 12, 2023, 05:08 PM IST
suicide

सार

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है, वह अब स्टूडेंट के सुसाइड के लिए भी जाना जा रहा है। शहर में पिछले 5 दिन में तीन छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है। इन सभी के सुसाइड का कारण है पढ़ाई में तनाव लेना।

कोटा (kota news). कोटा एजुकेशन सिटी है राजस्थान की। अपराध में भी नंबर वन है , लेकिन अब कोटा सुसाइड में भी नंबर वन बनता जा रहा है । सिर्फ 5 दिन के अंदर 3 सुसाइड हुए हैं कोटा में। तीनों छात्र नीट की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। आज सवेरे जो छात्र की मौत हुई है उसने सुसाइड नोट में पढ़ाई के तनाव का जिक्र भी किया है। कोटा का कुन्हाड़ी थाना इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रहा है।

पटना से नीट की तैयारी करने आया कोटा

पुलिस ने बताया कि बिहार के पटना जिले का रहने वाला नवलेश 1 साल पहले कोटा आया था । वह 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। साथ में नीट की तैयारी भी कर रहा था। लैंड मार्क सिटी इलाके में रह रहा था। शुक्रवार के सवेरे करीब 10:00 बजे जब वह कोचिंग नहीं आया तो उसके बारे में उसके साथियों ने जांच पड़ताल करने की कोशिश की। पता चला गया अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह

सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील किया। कमरे में से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें तनाव के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घटना के बारे में घरवालों को सूचित किया तो पटना से परिजन रवाना हो गए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर नवलेश की लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि 2 दिन पहले यूपी का रहने वाला धनेश लैंडमार्क सिटी में फंदे से लटका हुआ मिला था। उससे 2 दिन पहले बेंगलुरु का रहने वाला नासिर भी मौत का शिकार हुआ। उसने दसवीं माले से कूदकर जान दे दी थी। पिछले 8 महीने में 5 छात्रों ने कोटा में सुसाइड कर लिया है।

इसे भी पढ़े- शिक्षा नगरी कोटा में ये क्या हो रहा: 10वीं मंजिल से कूदा स्टूडेंट, खोपड़ी चकनाचूर...2 दिन पहले दी थी NEET परीक्षा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर