सार
राजस्थान के कोटा शहर से फिर एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक नीट स्टूडेंट ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के 10वें फ्लोर से कूदकर स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट नासिर (22) बेंगलुरु का रहने वाला था। दो दिन पहले ही नीट का पेपर दिया था।
कोटा (राजस्थान). शिक्षा की नगरी कोटा... जहां सपने पूरे करने के लिए पूरे देश से हजारों छात्र हर साल आते हैं। कुछ के सपने पूरे होते हैं और बहुत से अधूरे सपने लिए अन्य विक्लप तलाशने में जुट जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे हैं जो सपनों के आगे घुटने टेक देते हैं और मौत का दामन थाम लेते हैं। कोटा राजस्थान का ऐसा जिला है जहां हर साल दर्जनों छात्र सुसाइड़ करते हैं और यह संख्या राजस्थान के किसी भी शहर की तुलना में सबसे ज्यादा है। कोटा में देर रात फिर से एक छात्र के सपनों ने उसका साथ छोड़ दिया तो उसने मौत को हाथ थाम लिया।
पहले 5 दोस्तों के साथ खाना खाया, फिर दसवीं मंजिल की बालकनी से कूद गया
बैंगलुरू के रहने वाले 22 साल के नासिर ने कल रात अपने पांच दोस्तों के साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद दसवें माले पर बने दोस्त के कमरे की बालकनी में आकर खड़ा हो गया। दोस्तों ने कहा कि सोने चलते हैं तो उसने कहा कि बस कुछ देर में आ रहा है। उसके बाद तेज आवाज आई और पता चला कि नासिर की कटी फटी खून से सनी लाश पोर्च में पडी है। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत पर डॉक्टरों ने मुहर लगा दी।
जयपुर में 7 मई को दिया था नीट का एग्जाम
मौके पर पहुंची विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि नासिर अपने चार अन्य दोस्तों के साथ सुवालका बिल्डिंग में रह रहा था। पांच तारीख से वह और उसका दोस्त अपने तीन दोस्तों के पास रह रहे थे। पांच तारीख को उनको पुराने कमरे का किराया पूरा हो गया था। ऐसे में वे नया कमरा तलाश रहे थे। इस दौरान सात मई रविवार को नीट का पेपर आ गया। नासिर का सेंटर जयपुर आया। वह परीक्षा देने के बाद सोमवार सवेरे ही वापस कोटा पहुंचा था। दोपहर में उसने रेस्ट किया और शाम को अपने दोस्तों के साथ बातचीत की एवं खाना खाया। उसके बाद उसने दसवें माले से छलांग लगा दी। पुलिस का मानना है कि पेपर बिगड जाने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया हो सकता है। वह पहले भी नीट की परीक्षा दे चुका था।