कोटा में एक और छात्र के टूटे सपने: घरवालों से मिलने के बाद ही NEET की तैयारी कर रहे युवक ने लगा ली फांसी

राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर सुसाइड की खबर सामने आई है। NEET की तैयारी करने आए महाराष्ट्र निवासी नहीं झेल पाया इसका प्रेशर तनाव के चलते फांसी के फंदे में झूला। तनाव कम करने आए परिजन शव लेकर लौटे। बेटे की इस हरकत से सदमें में आया परिवार।

कोटा (kota news). राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में फिर से एक स्टूडेंट के सपने टूट गए है। छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि उसके साथ ही उसके परिवार के ऊपर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 17 साल के बेटे का डिप्रेशन दूर करने के लिए उसका परिवार उससे मिलने आया था, पता चला परिवार से मिलने के बाद बेटे ने सुसाइड कर लिया। मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्र का नाम केशव कुमार भार्गव है और वह महाराष्ट्र का रहने वाला था।

कोटा के जवाहर नगर इलाके में युवक ने किया सुसाइड

Latest Videos

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि केशव महाराष्ट्र के कामनाथ नगर का रहने वाला था। पढ़ाई में होशियार था। उसके पिता उसे कोटा से पढ़ाई कराना चाहते थे और इसी कारण उसे लेकर कोटा आए थे। कोटा में वह दो महीने से रह रहा था। वह इंदिरा गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। आज सवेरे करीब आठ बजे उसके परिवार के लोग उससे मिलने आए थे। बेटे से मिलने के बाद परिवार के लोग नीचे चले गए और बाजार में नाश्ता करने लगे। इस बीच केशव ने फोन कर कहा कि उसे ज्यूस पीना है। परिवार उसके लिए ज्यूस लेकर लौटा।

घरवालों के मिलने के बाद ही NEET स्टूडेंट ले लगाई फांसी

वापस उपर आए तो केशव का कमरा अंदर से बंद था। परिवार के लोगों ने हॉस्टल के वार्डन को बुलवाया और उससे कमरा खुलवाया। जैसे ही अंदर गए तो देखा सामने केशव की लाश फंदे से लटकी हुई है। परिवार से मिलने के बाद केशव ने अपनी जान दे दी। उसकी लाश लटकी देखकर परिवार सदमे में आ गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि परिवार बेटे का डिप्रेशन दूर करने के लिए उससे मिलने आया था, अब बेटे की लाश लेकर जाने की तैयारी की जा रही है। सभी लोग सदमे में हैं।

इसे भी पढ़ें- कोटा में फिर गई एक जानः नहाने गए NEET स्टूडेंट की बाथरूम में मौत, सुसाइड या हादसा उलझी गुत्थी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh