सार
राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में एक बार फिर स्टूडेंट की जान गई है। बंगाल निवासी शहर में NEET की तैयारी कर रहा युवक बाथरूम में नहाने गया तो वहीं उसकी मौत हो गई। युवक की अचानक गई जान या फिर किया सुसाइड उलझी गुत्थी।
कोटा ( kota news). राजस्थान के कोटा जिले में एक बार फिर स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सुसाइड है या फिर आकस्मिक मौत लेकिन पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत माना है। दरअसल पश्चिम बंगाल का रहने वाला परितोष कोटा में पिछले 1 साल से नीट की तैयारी कर रहा था। कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था छात्र
पुलिस ने बताया कि वह कोटा में ही एक मकान में रहता था। बुधवार के दिन वह नहाने के लिए वह बाथरूम में गया। जब कई घंटे तक वह बाहर नहीं आया तो साथी स्टूडेंट को इस बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक और पुलिस को दी। जब पुलिस ने देखा तो परितोष बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कोटा में हर महीने एवरेज 2 स्टूडेंट करते है सुसाइड
फिलहाल पुलिस अब हॉस्टल में रहने वाले दूसरे स्टूडेंट्स से उसके बारे में पूछताछ करेगी। हालांकि प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि परितोष को बीते दिनों देखकर ऐसा कुछ भी नहीं लगा कि वह किसी मेंटल प्रेशर में है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा। वहीं यदि आंकड़ों की मानें तो कोटा में हर महीने करीब औसत 2 स्टूडेंट्स की मौत होती है। जिनमें ज्यादातर की मौत का कारण सुसाइड होता है।
राजस्थान के एजुकेशन हब है कोटा और शेखावाटी
हालांकि आपको बता दें कि राजस्थान में कोटा और शेखावाटी लगातार एजुकेशन हब के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। यहां दोनों ही शहरों में प्रशासन को हाई कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करनी होती है। बकायदा इन दोनों क्षेत्रों में रहने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन यहां तक कि जो हॉस्टल और इंस्टिट्यूट है वहां के स्टाफ का भी वेरिफिकेशन करवाया जाता है। इसके अलावा अलग से प्रशासन वहां सेमिनार करवाता है संस्थान भी अलग से काउंसलिंग सेशन करवाते हैं ताकि स्टूडेंट के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
इसे भी पढ़ें- एजुकेशन सिटी नहीं सुसाइड सिटी बना कोटा, कॅरियर बनाने की होड़ में फिर गई दो जानें, RAS और NEET कर रहे थे तैयारी