मरते दम तक भी नहीं टूटी दोस्ती, रुला देगी 4 दोस्तों की यह डेथ स्टोरी

नागौर के मकराना कस्बे में चार किशोरों की डूबने से मौत के बाद पूरे कस्बे में मातम छा गया। सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे और दलदल में फंसने के कारण उनकी जान चली गई। एक साथ चारों बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के मकराना कस्बे में चार किशोर बच्चों की मौत के बाद पूरा कस्बा आंसू बहा रहा है। मातम इस कदर है कि किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। चारों बच्चों का अंतिम संस्कार जब एक साथ किया गया तो हर कोई रो पड़ा। बता दें कि बच्चों की जान डूबने से एक दूसरे को बचाते हुए गई है।

चारों रोज साथ खेलते और अब एक साथ हो गई मौत

Latest Videos

पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रहे हैं खुनखुना थाने के थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि केराप गांव में रहने वाले चार बच्चों की मौत हुई है । चारों बच्चे जिनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच में थी।  उनके नाम भूपेश , साहिल , शिवराज और विशाल है । चारों कल शाम को मोहल्ले में ही खेल रहे थे । इसी दौरान गांव के पास में बने हुए तालाब की तरफ चले गए।  बरसाती पानी के कारण तालाब पूरा भरा हुआ था । नहाने के लिए तालाब में उतरे और एक-एक कर दलदल में फंसते चले गए ।

रात भर माता-पिता बिलखते हुए बच्चों को तलाशते रहे

रात को परिवार के लोग जब तलाश के लिए निकले तो बच्चे दिखाई नहीं दिए।  किसी ने बताया कि वह देर शाम तालाब की तरफ गए थे । सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी रात को सिविल डिफेंस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई । सभी ने मिलकर तलाश शुरू की । कुछ देर में दलदल से दो बच्चों की लाश बरामद हुई।  परिवार और गांव में कोहराम मच गया । पूरी रात तलाश करने के बावजूद भी बाकी दो बच्चे दिखाई नहीं दिए।  दोनों की लाश आज सवेरे तालाब में ही काफी दूरी पर दलदल में फंसी बरामद हुई।  चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद दोपहर में शव परिजनों के हवाले किए गए हैं।  इस घटना के बाद हर कोई हैरान है।  पुलिस ने कहा चारों बच्चे बचपन से ही अच्छे दोस्त थे , अब चारों की ही मौत एक साथ हो गई है। चारों पढ़ने भी साथ ही जाते थे।

राजस्थान में पानी में डूबने से एक महीने में 25 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है की बारिश के सीजन में राजस्थान में तालाब और नालों में डूबने से एक महीने के दौरान ही करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है । इनमें अधिकतर बच्चे हैं जो परिवार को बिना बताए नहाने और मस्ती करने तालाब एवं नालों की तरफ जाते हैं। पिछले 3‌ दिन में ही 7 बच्चे दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें-युवक के पेट से निकला सांप जैसा खतरनाक कीड़ा, ना करें ऐसी गलती

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'