सार

राजस्थान के कुचामन सिटी में एक 30 वर्षीय युवक के पेट से 30 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा निकाला गया। सोनोग्राफी के दौरान डॉक्टरों को यह कीड़ा मिला। डॉक्टरों ने बताया कि भारत में 24% लोग पेट के कीड़ों से संक्रमित हैं।

जयपुर. राजस्थान के कुचामन सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक के पेट से 30 सेंटीमीटर लंबा कीड़ा निकला है। फिलहाल युवक का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। दरअसल, 30 वर्षीय युवक को लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी। वह कई दिनों से इस दर्द को मिटाने के लिए मेडिसिन भी ले रहा था, लेकिन दवा से थोड़ी देर की राहत मिल पाती थी। ऐसे में उसे डॉक्टर्स ने सोनोग्राफी करवाने का सुझाव दिया।

सोनोग्राफी करते वक्त डॉक्टरों के उड़ गए होश

जब युवक की सोनोग्राफी करवाई गई तो पेट के अंदर का नजारा देखकर डॉक्टरों के तो होश ही उड़ गए। क्योंकि छोटी आंत में एक वयस्क कीड़ा(राउंडवर्म) था। ऐसे में अगले दिन युवक को एलबेंडाजोल देकर 30 सेंटीमीटर लंबे कीड़े को निकाला गया।

इन कारणों से आ सकते हैं कीड़े

हालांकि यह पहला कोई ऐसा केस नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। होता यह है कि छोटे बच्चे अक्सर मिट्टी या फिर गंदे हाथ अपने मुंह में डाल लेते हैं। ऐसे में उनके पेट में कीड़े आते हैं। बिना साफ की हुई सब्जियां या फ्रूट खाने से भी ऐसा होता है।

भारत में 24% मामले, ज्यादातर बच्चे चपेट में

रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप चौधरी इस मामले में बताते हैं कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार विश्व की लगभग 24% जनसंख्या इन्हीं पेट के कीड़ों से संक्रमित है। लेकिन केवल 27 प्रतिशत मामले सिर्फ भारत में ही है। इसका ज्यादातर प्रभाव छोटे बच्चों में देखा जाता है। हालांकि इनका इलाज भी आसान है।

डॉक्टर ने बताया कैसे रखें सावधानी

चौधरी बताते हैं कि इसे आमभाषा में कृमि संक्रमण कहा जाता है। इससे बचाव के लिए कभी भी खुले में सोच नहीं जाना चाहिए। खाने से पहले और खाने के बाद हाथों को हमेशा होना चाहिए। जो फल और सब्जियां हम यूज करते हैं उन्हें भी अच्छे से धोना चाहिए। इस रोग से बचाव का उपाय केवल हाइजीन है।

यह भी पढ़ें-शादी के डेढ़ साल में सिर्फ 8 दिन साथ-नहीं बनाए संबंध...वजह है 2 शॉकिंग डिमांड