प्रेग्नेंट महिला को लगता था पेट में है बच्चा, 3 माह बाद खुला दहला देने वाला राज

Published : Nov 25, 2024, 12:24 PM IST
Pregnant woman's operation

सार

राजस्थान के एक अस्पताल में सिजेरियन के दौरान महिला के पेट में टॉवल छूट गया, जिससे उसे महीनों तक दर्द झेलना पड़ा। एम्स जोधपुर में ऑपरेशन के बाद टॉवल निकाला गया। अब पीड़िता न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है।

नागौर (राजस्थान). नागौर जिले के नजदीक कुचामन के राजकीय चिकित्सालय में हुए एक गंभीर लापरवाही के मामले ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की खामियों को उजागर किया है। एक महिला का सिजेरियन प्रसव हुआ, जिसके दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में 15 गुणा 10 साइज का एक टॉवल (गॉज) छोड़ दिया और टांके लगा दिए। महिला प्रसव के बाद से ही पेट में तेज दर्द और अन्य समस्याओं से परेशान थी, लेकिन कई महीने तक उसका इलाज सही तरीके से नहीं किया गया। इस दौरान महिला ने अजमेर और मकराना के अस्पतालों का भी दौरा किया, लेकिन हर जगह उसे उचित उपचार नहीं मिला। अजमेर में तो डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कर के पेट में गांठ होने की जानकारी दी, लेकिन सच्चाई का खुलासा तब हुआ जब महिला एम्स जोधपुर पहुंची।

महिला तीन महीने तक लेती रही पेन किलर

एम्स में डॉक्टरों ने सिटी स्कैन के बाद महिला के पेट में एक फॉरेन बॉडी होने की पुष्टि की और ऑपरेशन में पाया कि वह टॉवल आंतों से चिपका हुआ था। इसके कारण महिला की आंतों को नुकसान हुआ और उसका पाचन तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो गया। महिला ने तीन महीने तक दर्द निवारक दवाएं ली, जिससे शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान हुआ।

एम्स के डॉक्टरों ने महिला को दी थी यह सलाह

महिला के पेट के दर्द के कारण उसका आहार बहुत सीमित हो गया था, जिससे उसके स्तन में दूध भी बहुत कम बन रहा था। परिणामस्वरूप, उसे शिशु को बाहर का दूध पिलाना पड़ा। एम्स के डॉक्टरों ने महिला को अगले तीन-चार महीने तक लिक्विड डाइट पर रहने की सलाह दी है।

यह घटना हेल्थ सिस्टम को करती हैं शर्मसार 

इस मामले में डीडवाना सीएमएचओ ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई थी, लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं हुए और अब वे न्याय के लिए राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे हैं। यह घटना न केवल चिकित्सा लापरवाही का उदाहरण है, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल की प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को भी दर्शाती है।

 

यह भी पढ़ें-किस्मत वाला निकला दूल्हा जो टूट गई शादी, बड़ी खतरनाक थी दुल्हन की कुंडली

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी