
फलौदी. एक महिला के द्वारा दो शादियां करने के बाद दोनों पति के बीच हम विवाद के कई मामले सुनते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के फलौदी क्षेत्र से सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी एक महिला ने दूसरे युवक से शादी की तो पहले पति ने दूसरे पति की नाक काट दी। अब दूसरे पति का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार उमाराम और भगवानाराम के बीच पिछले काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई और उमाराम को हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया। इस मामले में उमाराम की पत्नी भगवती ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उमाराम खेत में गया था। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश आए।इन सभी बदमाशों ने मिलकर उमाराम को रास्ते में रोककर मारपीट की और उसके बाद उसे गाड़ी में डालकर दूरी पर ले जाकर उमाराम की नाक काट दी। जब उमाराम के शरीर से खून बहने लगा तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार भगवती की शादी पहले भगवानाराम के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे भी है। लेकिन शादी के बाद भगवती की उमाराम के साथ दोस्ती हो गई। काफी समय तक दोस्ती रहने के बाद भगवती ने उमाराम के साथ भागकर शादी कर ली और वह उमाराम के साथ ही रहने लगी। इसी बात को लेकर भगवती के दोनों पतियों के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार भगवती के दोनों पति उमाराम और भगवानाराम पहले भी कई बार आमने-सामने हो चुके थे। लेकिन अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव करने के चलते हर बार मामला सुलझ गया। लेकिन इस बार उमाराम उसे अकेला मिला तो उसके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें-पति की उम्र लंबी हुई, लेकिन करवाचौथ पूजन होते ही पत्नी ने बाहों में तोड़ दिया दम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।