मां बेसुध, पत्नी थपथपाती रही चेहरा, Pak हमले में मारे गए जवान का शव देख कांप उठा कलेजा

Published : May 11, 2025, 03:37 PM ISTUpdated : May 11, 2025, 03:40 PM IST

Operation Sindoor india pakistan conflict live news : पाकिस्तानी हमले में मारे गए झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा। वह एयरफोर्स में असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शनिवार सुबह उधमपुर एयरपोर्ट पर शहीद हुए थे।

PREV
15
बेटे की देह देखते ही मां बेसुध

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी हमले में शहीद झुंझुनूं के एयरफोर्स शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जब उनका शव झुंझुनूं पहुंचा तो पूरा शहर अपने जाबांज सपूत के अंतिम दर्शन करने उमड़ पड़ा। वहीं बेटे की देह देखते ही मां बेसुध हो गई तो पत्नी  सीमा बार-बार पति का गाल थपथपाती रही।

25
तिरंगा यात्रा के साथ अंतिम संस्कार

शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का तिरंगा यात्रा के साथ अंतिम संस्कार उनके गांव मेहरादासी में कुछ देर बाद होगा। जवान की तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे मंडावा से शुरू हुई, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं जयपुर से आई सैन्य टुकड़ी भी तिरंगा यात्रा में शामिल होगी।

35
उधमपुर एयरबेस पर हुई थी मौत

ऑपरेशन सिंदूर के तहत उधमपुर एयरबेस पर हमले में शहीद हुए थे सुरेंद्र कुमार। वे मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। सुरेंद्र युवाओं को सेना की तैयारी के टिप्स देकर प्रेरणा देते थे।

45
पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

जवान सुरेंद्र की बेटी वृतिका और पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। यह तस्वीर पिछले महीने अप्रैल की है। इसमें सुरेंद्र की पत्नी सीमा, बेटी वृत्तिका और बेटे दक्ष के साथ नजर आ रहे हैं।

55
उधमपुर में ही रहता था जवान का परिवार

जवान सुरेंद्र कुमार का परिवार उनके साथ ही उधमपुर में ही रहता था। कुछ दिन पहले ही वह परिवार के साथ अपने घर झुंझुनूं आए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories