
चूरू। राजस्थान के चुरू जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर चुरू जिले के ही सांडवा थाने में तैनात थे। वह अपनी कार से जा रहे थे तभी ट्रक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा चुरू जिले के ही सरदार शहर थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में पुलिस कर्मी की मौत से घर में कोहराम मचा है।
ट्रक और कार की सीधी टक्कर
सरदारशहर पुलिस ने बताया कि भानीपुरा कस्बे में से होकर गुजरने वाली सड़क पर सांडवा थाना अधिकारी राम भजन अपनी कार से जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक की कार से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि राम भजन कार का शीशा तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पढ़ें नागौर में बस से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिंदा जल गया अधिवक्ता
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। दोनों वाहनों की टक्कर कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर राम भजन की मौत के बाद राजस्थान का पुलिस महकमा शोक में है। चुरू जिले के सरकारी अस्पताल में इंस्पेक्टर राम भजन के शव को रखवाया गया है।
पढ़ें चमत्कार से हर कोई हैरानः गर्भवती को टैंकर ने कुचला, मौत से पहले महिला ने दिया बच्ची को जन्म
दोनों गाड़ियां स्पीड में थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की स्पीड काफी तेज थी। अचानक से दोनों गाड़ियां आमने-सामने हो गईं। कस्बे से गुजरने वाली इस सड़क पर डिवाइडर नहीं था। इंस्पेक्टर राम भजन अपनी कर पर कंट्रोल नहीं रख सके और कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगवाया और यातायात शुरू कराया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।