चूरू में कार और ट्रक की टक्कर में इंस्पेक्टर की मौत, कार के परखच्चे उड़े

राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। सरदार शहर इलाके में इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी से जा रहा था कि सामने से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

चूरू। राजस्थान के चुरू जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर चुरू जिले के ही सांडवा थाने में तैनात थे।‌ वह अपनी कार से जा रहे थे तभी ट्रक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा चुरू जिले के ही सरदार शहर थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में पुलिस कर्मी की मौत से घर में कोहराम मचा है। 

ट्रक और कार की सीधी टक्कर
सरदारशहर पुलिस ने बताया कि भानीपुरा कस्बे में से होकर गुजरने वाली सड़क पर सांडवा थाना अधिकारी राम भजन अपनी कार से जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक की कार से टक्कर हो गई।‌ यह टक्कर इतनी तेज थी कि राम भजन कार का शीशा तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Latest Videos

पढ़ें नागौर में बस से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जिंदा जल गया अधिवक्ता

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।‌ दोनों वाहनों की टक्कर कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर राम भजन की मौत के बाद राजस्थान का पुलिस महकमा शोक में है।‌ चुरू जिले के सरकारी अस्पताल में इंस्पेक्टर राम भजन के शव को रखवाया गया है। 

पढ़ें चमत्कार से हर कोई हैरानः गर्भवती को टैंकर ने कुचला, मौत से पहले महिला ने दिया बच्ची को जन्म

दोनों गाड़ियां स्पीड में थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की स्पीड काफी तेज थी। अचानक से दोनों गाड़ियां आमने-सामने हो गईं। कस्बे से गुजरने वाली इस सड़क पर डिवाइडर नहीं था। इंस्पेक्टर राम भजन अपनी कर पर कंट्रोल नहीं रख सके और कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगवाया और यातायात शुरू कराया गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य