सार
राजस्थान के नागौर जिले में बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई जिसमें सवार अधिवक्ता की मौत हो गई।
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। बस से भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और जब तक चालक उसमें निकल पाता लपटों ने विकराल रूप ले लिया था। चालक की कार में ही जलने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से जली हुई कर बरामद की है और कार को फिलहाल पुलिस थाने में रखवाया गया है।
एडवोकेट कैलाश नारायण के रूप में हुई पहचान
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बताया कि कार में सवार एडवोकेट की पहचान मेड़ता सिटी निवासी कैलाश नारायण के रूप में हुई है। कैलाश नारायण वैसे तो भंवाल इलाके के रहने वाले थे, लेकिन कई सालों से मेड़ता रोड पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पुलिस को कार में से शव के जो अवशेष मिले हैं उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।
पढ़ें. बाइकसवार फोटोग्राफर को टक्कर मारते हुए भागी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक ने तोड़ा दम
लॉज की ढाणी के पास हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मेड़ता सिटी इलाके में लाज की ढाणी के नजदीक एक बस सवारी को लेने के लिए रुकी हुई थी। दूसरी ओर से कार में सवार वकील कैलाश नारायण आ रहे थे। अचानक कार और बस में टक्कर हो गई।
पढ़ें. पुष्कर में हादसा: भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 2 भाइयों को कार ने कुचला
कार में सीएनजी किट लीक होने से लगी आग
कैलाश नारायण ने कार की स्टेरिंग दूसरी तरफ मोड़ी लेकिन सीएनजी किट में से गैस लीक होने लगी और धमाके के साथ देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ देर तक वकील ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद उसकी सांसें थम गईं। आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची और आग बुआई।