राजस्थान की इस बेटी ने इंटरनेशनल सी सर्फिंग प्रतियोगिता जीतकर प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 10 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
राजस्थान में झीलें तो कई हैं लेकिन दूर-दूर तक समुद्र नहीं है। प्रदेश का कोई भी किनारा समुद्री इलाके से छूता तक नहीं हैं। ऐसे में यहां कोई समंदर की लहरों के बीच सर्फिंग की ट्रेनिंग ले सके ऐसा संभव नहीं। यहां के लोगों के लिए ‘सी सर्फिंग' ( Sea Surfing) के बारे में सोचना भी बड़ी बात है लेकिन समुद्र न होने के बाद भी राजस्थान की एक बेटी ने कमाल किया है। प्रदेश की इस बेटी ने समुद्र में सर्फिंग की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया है। चैंपियनशिप में वह राजस्थान से अकेली लड़की थीं।
भारत में हुई थी सी सर्फिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता
राजस्थान की यह होनहार बेटी गर्विता कोटा की रहने वाली हैं। गर्विता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत के मामल्लपुरम में हुआ। राजस्थान से इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वालों में वह अकेली लड़की थीं। गर्विता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समुद्र की तेज उठती लहरों के बीच कौशल दिखाना होता है। गर्विता इससे पहले भी कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं।
पढ़ें विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेंगी फ्री में सफर
10 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
गर्विता ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा मलेशिया, जापान, सिंगापुर, मालदीव, श्रीलंका सहित करीब 10 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन सब में गर्विता ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई है। गर्विता का कहना है कि सिर्फ सर्फिंग एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन कुछ नया होता है। लहरों की रफ्तार भी हर दिन कभी चढ़ती है तो कभी उतरती है। केवल इतना ही नहीं, हवा का रुख भी इसे खेल को प्रभावित कर सकता है। हालांकि सर्फिंग के दौरान खुद पर बैलेंस रखना और डेडीकेशन होना जरूरी है।
पढ़ें कौन है इकबाल सिक्का जिसने इंसान के बाल से भी कम वजन की बनाई राखी, विश्व रिकॉर्ड का भी कर रहे दावा
बचपन से सी सर्फिंग में था इंटरेस्ट
गर्विता का कहना है कि बचपन से ही उसे इस खेल के प्रति रुचि थी। जब उसने यह बात अपने घर वालों को बताई तो उन्होंने भी सपोर्ट किया और उसे राजस्थान की अतिरिक्त ऐसे राज्य जहां समुद्री सीमा लगती हो वहां पर ट्रेनिंग भी दिलवाई। इसके बाद आज गर्विता ने यह मुकाम हासिल किया है।