गर्विता पर सभी को गर्व, जानें कैसे राजस्थान की इस बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Published : Sep 01, 2023, 05:03 PM IST
rajasthani girl garvita

सार

राजस्थान की इस बेटी ने इंटरनेशनल सी सर्फिंग प्रतियोगिता जीतकर प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 10 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 

राजस्थान में झीलें तो कई हैं लेकिन दूर-दूर तक समुद्र नहीं है। प्रदेश का कोई भी किनारा समुद्री इलाके से छूता तक नहीं हैं। ऐसे में यहां कोई समंदर की लहरों के बीच सर्फिंग की ट्रेनिंग ले सके ऐसा संभव नहीं। यहां के लोगों के लिए ‘सी सर्फिंग' ( Sea Surfing) के बारे में सोचना भी बड़ी बात है लेकिन समुद्र न होने के बाद भी राजस्थान की एक बेटी ने कमाल किया है। प्रदेश की इस बेटी ने समुद्र में सर्फिंग की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया है।  चैंपियनशिप में वह राजस्थान से अकेली लड़की थीं।  

भारत में हुई थी सी सर्फिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता
राजस्थान की यह होनहार बेटी गर्विता कोटा की रहने वाली हैं। गर्विता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत के मामल्लपुरम में हुआ। राजस्थान से इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वालों में वह अकेली लड़की थीं। गर्विता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समुद्र की तेज उठती लहरों के बीच कौशल दिखाना होता है। गर्विता इससे पहले भी कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं।

पढ़ें विदेश यात्रा पर निकली राजस्थान की ये बेटी, ऐसे करेंगी फ्री में सफर

10 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
गर्विता ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा मलेशिया, जापान, सिंगापुर, मालदीव, श्रीलंका सहित करीब 10 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इन सब में गर्विता ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई है। गर्विता का कहना है कि सिर्फ सर्फिंग एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन कुछ नया होता है। लहरों की रफ्तार भी हर दिन कभी चढ़ती है तो कभी उतरती है। केवल इतना ही नहीं, हवा का रुख भी इसे खेल को प्रभावित कर सकता है। हालांकि सर्फिंग के दौरान खुद पर बैलेंस रखना और डेडीकेशन होना जरूरी है।

पढ़ें  कौन है इकबाल सिक्का जिसने इंसान के बाल से भी कम वजन की बनाई राखी, विश्व रिकॉर्ड का भी कर रहे दावा

बचपन से सी सर्फिंग में था इंटरेस्ट
गर्विता का कहना है कि बचपन से ही उसे इस खेल के प्रति रुचि थी। जब उसने यह बात अपने घर वालों को बताई तो उन्होंने भी सपोर्ट किया और उसे राजस्थान की अतिरिक्त ऐसे राज्य जहां समुद्री सीमा लगती हो वहां पर ट्रेनिंग भी दिलवाई। इसके बाद आज गर्विता ने यह मुकाम हासिल किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची