राजस्थान गवर्नर कलराज मिश्र ने किया पीएम मोदी का स्वागत, इस कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

Published : Jan 06, 2024, 09:43 AM IST
rajasthan pm modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर पहुंच गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर स्थित राजभवन में पीएम मोदी का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री यहां डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। 

PM Modi Rajasthan Visit. 58वें डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुके देकर राजभवन में पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान के चीफ मिनिस्टर भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। जयपुर में ही तीन दिवसीय डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के टॉप पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहेंगे।

500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद

जयपुर में आयोजित 58वें डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन हाइब्रिड मोड पर हो रहा है, जिसमें देश भर के 500 से ज्यादा सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भी दूसरे अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्य से इस आयोजन से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह शानदार सेवा करने वाले आईबी अधिकारियों को पुलिस पदक देंगे। इसके अलावा सबसे बेहतर काम करने वाले तीन पुलिस थानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गृह मंत्री उन सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च दिया और जीवन का बलिदान तक कर दिया।

अमृतकाल मना रहा है देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2023 में भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान भारत को दो बड़े काम करने हैं। पहला नई शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू करना है। इसके अलावा तीन नए आपराधिक कानूनों को भी ब्रिटिश कानून की जगह पर स्थापित करना है। अमित शाह ने कहा कि नए कानूनों का उद्देश्य भारत के लोगों को न्याय देना है। गृह मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि एसएचओ से लेकर डीजीपी लेवल तक नई तकनीकी को अपग्रेड करना है, ताकि नई चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सके। इन मुद्दों के अलावा भारत की आतंरिक सुरक्षा, आतंकवाद, ड्रग तस्करी, साइबर क्राइम के मसले पर भी रणनीति तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद नेता का बड़ा बयान- ‘1947 के स्वतंत्रता आंदोलन से भी बड़ा राम मंदिर मूवमेंट’

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर