जयपुर में 4.70 लाख में खरीदें घर, जल्दी कीजिए डेट न निकल जाए

Published : May 06, 2025, 12:16 PM IST
Rajasthan Housing Board

सार

Rajasthan Housing Board Bumper Scheme on Flat :राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की 50% छूट वाली फ्लैट्स की सेल! 4.70 लाख से शुरू होने वाली कीमतों में अपना घर बनाएँ। जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत कई शहरों में 28 मई तक मौका।

जयपुर. Rajasthan Housing Board Bumper Scheme on Flat राजस्थान में घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB) ने राज्य के प्रमुख शहरों में किफायती दरों पर फ्लैट्स और मकानों की बिक्री शुरू कर दी है। यह बिक्री विशेष शिविरों के माध्यम से की जा रही है, जहां पहले से निर्मित आवास 50% तक की छूट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

राजस्थान के इन शहरों में 4 लाख 70 हजार में घर

इन शिविरों की शुरुआत 7 मई से हुई है और यह 28 मई तक चलेगी। जयपुर, कोटा, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जैसे शहरों में इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि फ्लैट्स की शुरुआती कीमत केवल 4 लाख 70 हजार 500 रुपए रखी गई है, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

जयपुर महला योजना का लीजिए लाभ

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा के अनुसार, जयपुर के जोबनेर रोड स्थित महला योजना में 6 और 7 मई को शिविर आयोजित किया गया है। इसके अलावा कोटा की चोमहेला और बाड़मेर की मगरा योजना में भी इसी अवधि में बिक्री की जा रही है।

भीलवाड़ा- बांसवाड़ा में भी लगेंगे योजनाओं के शिविर 

13 से 28 मई के बीच अन्य योजनाओं जैसे जोधपुर की विवेक विहार, कूड़ी भगतासनी, कोटा की छीपाबड़ौद और छबड़ा, भीलवाड़ा की सुवाना, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा की योजनाओं में भी शिविर लगेंगे।

सभी फ्लैट ई-ऑक्शन और ई-बिड सबमिशन के जरिए

सभी फ्लैट्स की बिक्री ई-ऑक्शन और ई-बिड सबमिशन के जरिए होगी। इसके लिए कोई पात्रता सीमा नहीं रखी गई है, यानी कोई भी व्यक्ति इन फ्लैट्स को खरीद सकता है।

कम बजट फ्लैट देने का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड इससे पहले 2019 से 2022 के बीच रिकॉर्ड फ्लैट्स बेच चुका है और उस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में स्थान मिला था। यह मौका खासतौर पर उन लोगों के लिए सुनहरा है जो कम बजट में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी