
Rajasthan Bundi Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर कोटा नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार अचानक बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी, जिसके वजह से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कार के चिथड़े हो गए।
पुलिस ने कहा कोटा जिले के भीमगंज मंडी थाना इलाके में रहने वाले रजत अपने ससुर के फ्यूनरल में शामिल होने के लिए पत्नी अनुभा के साथ मुंबई से आए थे। दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मुंबई में साथ ही काम करते हैं। रजत मूल रूप से अलवर जिले का रहने वाला है। दोनों अपने 8 साल के बेटे अथर को लेकर आज तड़के फ्लाइट से आए थे, उसके बाद कार से कोटा के लिए रवाना हुए थे।
कार की स्पीड काफी तेज थी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कार की स्पीड काफी तेज थी। आगे चल रहे ट्रक ने गति कुछ कम की इस दौरान कार ट्रक में जा घुसी। आगे की सीट पर बैठे रजत ने पल भर में ही दम तोड़ दिया। पीछे की सीट पर बैठी अनुभा और 8 साल का बेटा अथर बेहद गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद अब रजत का अंतिम संस्कार अलवर जिले में उसके परिवार में किया जाएगा। उधर ससुर का अंतिम संस्कार किया गया है।
ये भी पढ़ें: बड़े भाई-बहन के आए ज्यादा नंबर तो छोटी वाली ने किया सुसाइड, राजस्थान से दिल को तार-तार करने वाली खबर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।