ट्रैफिक पर स्कूटी के नीचे देख कांप गया शख्स..मानसून से संबंधित है कोटा की ये खबर

राजस्थान के कोटा शहर में चलती स्कूटी से सांप निकलने की घटना सामने आई। जहां स्कूटी सवार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और सांप देखने के तुरंत बाद स्नेक स्नैचर को बुलाया।

sourav kumar | Published : Jul 23, 2024 1:26 PM IST / Updated: Jul 23 2024, 07:45 PM IST

राजस्थान: राजस्थान में इन दिनों सांप के काटने और निकलने से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं। नया मामला कोटा शहर के तलवंडी इलाके का है। जहां चलती स्कूटी में सांप निकल आया। चंबल गार्डन  इलाके में रहने वाले मनोहर नागर रोज की तरह स्कूटी से काम पर जा रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पैर के पास कोई चीज हिलती हुई दिखाई दी। ट्रैफिक के कारण उनका ज्यादा ध्यान नहीं गया। जब भीड़ कुछ कम हुई और नीचे देखा तो उनके पसीने छूट गए। उन्होंने तुरंत स्कूटी साइड में रोकी और दूर भाग गए। बाद में सांप पकड़ने वाले शख्स रॉकी डेनियल को बुलाया गया।

उसने जैसे ही स्कूटर की डिग्गी खोली सांप निकलकर नीचे पेट्रोल टैंक की तरफ चला गया और लिपट गया। काफी देर मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। रॉकी ने बताया- "ये धामन प्रजाति का सांप है। ज्यादा जहरीला नहीं होता है। खुद पर खतरा महसूस होने पर बहुत ही ज्यादा तेजी से काटता है।"

Latest Videos

6 फीट लंबा कोबरा निकलने की खबर

22 जुलाई, देर रात कोटा जिले में स्थित राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी सांप पकड़ा गया। देर रात खाना खाने के बाद स्टूडेंट वाटर कूलर की तरफ पानी पीने आए तो काले रंग की एक अनजान चीज हिलती हुई दिखाई दी। नजदीक जाकर देखा तो 6 फीट लंबा कोबरा था। सांप ने लड़कों पर अटैक करने की कोशिश की।‌ गनीमत रही सबकी जान बच गई।‌ 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

15 दिनों में सांप के काटने से 10 की मौत

राजस्थान में पिछले 15 दिन में सांप के काटने से दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज करीब 15 लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मानसून सीजन में सांप द्वारा काटने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। बारिश के चलते होल में पानी भर जाने के कारण सांप अंधेरी और नमी वाली जगह पर सहारा लेते हैं।

ये भी पढ़ें: टोंक में महिला को सांप ने काटा-मौत, एक दिन पहले ही वायरल हुआ था इसका रील

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.