राजसमंद में एक डर बना डेथ की वजहः अंधेरे में युवक को छूकर निकली मौत, लेकिन जैसे ही लाइट स्विच आन किया चली गई जान

Published : Jul 15, 2023, 06:16 PM IST
snake on bed

सार

राजस्थान के राजसमंद शहर से खौफनाक खबर सामने आई है। यहां एक नौजवान युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सुनने में भले ही यह नॉर्मल लगे लेकिन उसे जिस वजह से हॉर्ट अटैक आया वह जानकर आप भी हैरान हो जाएगे।

राजसमंद (rajsamand News). हैरान कर देने वाली खबर राजस्थान के राजसमंद शहर से है। रात के अंधेरे में घर में सो रहे एक युवक के पास से सांप गुजर गया, उसने लाइट जला कर देखा तब तक सांप जा चुका था, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उसके ऊपर से सांप गया है वह बेहोश हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला राजसमंद जिले के लालपुरा गांव का है ।

राजसमंद में एक शॉक के चलते गई युवक की जान

पुलिस ने बताया कि लालपुरा गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार नाम के युवक की मौत हो गई। नरेंद्र कल रात को अपने घर में सो रहा था, उसकी मां दूसरे कमरे में सो रही थी। अचानक से आधी रात में नरेंद्र के कमरे की लाइट जली। मां ने वहां जाकर देखा तो नरेंद्र डर के मारे स्विच बोर्ड के नजदीक खड़ा था और उसके पास से सांप गुजर रहा था।

सांप को अपने ऊपर देख युवक इतना डरा की आ गया अटैक

मां ने उससे पूछा तो उसने कहा कि यह सांप उसके छाती पर से होकर गुजर गया है, मां ने उसे लाइट बंद करके सोने के लिए कहा, लेकिन वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। देर रात उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। नरेंद्र के जीजा लोकेश ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र सांप के डसने से तो बच गया था, लेकिन डर के मारे उसे अटैक आया और उसकी जान चली गई। नरेंद्र के पिता की भी 2 साल पहले मौत हो गई थी। वह परिवार में इकलौता बेटा था। अब उसकी भी जान चली गई है। नरेंद्र के तीन बहने हैं। परिवार में अब तीन बहने और मां ही बची है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले डेढ़ 2 महीने के दौरान सांप के काटने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- कुंडी लगाई और फ्रेश होने कमोड पर बैठा शख्स...इसके बाद फिर जो हुआ वो शॉकिंग था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर